Torch procession taken out and oath taken for child marriage free Uttarakhand. Know all the news

Pahado Ki Goonj
बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड के लिए मशाल जुलूस निकाला व शपथ ली जानिए  सभी समाचार
देहरादून। किसी सामाजिक मुद्दे पर पहले शायद ही देखी गई इस तरह की एकजुटता और उसके साथ सरकार के मार्गदर्शन के नतीजे में उत्तराखंड के सैकड़ों गांवों में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों को अभूतपूर्व समर्थन मिला। महिलाओं के नेतृत्व में नैनीताल और देहरादून जिलों के गांवों में मशाल जुलूस निकाले गए और लाखों स्त्रियों, पुरुषों व बच्चों ने जाति-धर्म भूल कर राज्य से बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे के लिए शपथ ली। इससे पहले, उत्तराखंड सहित कई राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों और अन्य हितधारकों को पत्र लिख कर उनसे बाल विवाह के खिलाफ अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए लोगों को शपथ दिलाने का निर्देश दिया था। नतीजे में कचहरी से लेकर पुलिस थानों, शहरों के चैराहों से लेकर गांव की चैपालों, पूरे देश में बच्चों से लेकर बाल विवाह की पीड़ित महिलाओं तक करोड़ों लोग इस अभियान से जुड़े और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। पूरे देश में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 2030 तक बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे के उद्देश्य से महिलाओं की अगुआई में 160 गैर सरकारी संगठनों द्वारा 300 से ज्यादा जिलों में चलाया जा रहा है।
तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की वजह से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पूरे दिन उत्सव और उल्लास का माहौल रहा और शाम ढलने के बाद महिलाओं के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने ‘बाल विवाह बंद करो-बंद करो, बाल विवाह करवाओगे तो जाओगे जेल, मेरी बेटी अभी पढ़ेगी-ब्याह की शूली नहीं चढ़ेगी’ के नारों के साथ यह संदेश दिया कि अब इस राज्य में बाल विवाह के लिए कोई जगह नहीं है।
यूनीसेफ का अनुमान है कि अगर बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रगति की यही दर जारी रही तो 2050 तक देश में लाखों और बच्चियों को बाल विवाह के दलदल में फंसने से नहीं बचाया जा सकता। लेकिन प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता भुवन ऋभु की किताब श्व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन- टिपिंग प्वाइंट टू एंड चाइल्ड मैरेजश् जिसका अभियान के हिस्से के रूप में पिछले सप्ताह लोकार्पण किया गया 2030 तक ही बाल विवाह के खात्मे के लिए जरूरी टिपिंग प्वाइंट यानी वह बिंदु जहां से छोटे बदलावों और घटनाओं की श्रृंखला इतनी बड़ी हो जाती है जो एक बड़ा और आमूल परिवर्तन कर सकें, तक पहुंचने का खाका पेश करती है। इस किताब ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े 160 सहयोगी संगठनों की इस साझा लड़ाई को एक रणनीतिक औजार मुहैया कराया है और अभियान में नई जान फूंकी है। बाल विवाह की त्रासद सच्चाइयों और इसके दुष्परिणामों पर बेबाकी से बात करते हुए किताब कहती है, “बाल विवाह बच्चों से बलात्कार है। इसका परिणाम बाल गर्भावस्था के रूप में आता है जिसके नतीजे में बच्चे की मौत हो सकती है।
सरकार के मार्गदर्शन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को मिले अपार जनसमर्थन पर खुशी जाहिर करते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) के कंट्री हेड रवि कांत ने कहा, “बाल विवाह सदियों से हमारे सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा रहा है और कानूनन अपराध होने के बावजूद इस पर विराम नहीं लग पा रहा है। लेकिन समाज के सभी वर्गों से मिले अप्रत्याशित और अभूतपूर्व समर्थन को देखते हुए मुझे लगता है कि हम नया इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। आज यह अभियान जंगल की आग की तरह फैल रहा है और राज्य सरकारों ने इसके लिए जैसी प्रतिबद्धता दिखाई है, हमारे बच्चे अंततरू शायद एक ऐसे देश में पलें-बढ़ें जहां उनके अधिकार सुरक्षित और संरक्षित हों। यह प्रशंसनीय है कि सभी राज्य सरकारें बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य पर काम कर रही हैं जो इसे एक नई रफ्तार और विश्वास दे रहा है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एनएफएचएस 2019-21) के आंकड़े बताते हैं कि देश में 20 से 24 के आयु वर्ग की 23.3 प्रतिशत लड़कियों का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले ही हो गया था जबकि उत्तराखंड में यह आंकड़ा 9.8 प्रतिशत है।आगे पढ़ें 

जाति आधारित जनगणना शीघ्र कराई जाएःहरीश रावत  पूर्व मुख्यमंत्री 


देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि 2021 में जनगणना हो जानी चाहिए थी, लेकिन वर्तमान सरकार उसे टालती रही। उनकी मांग है की जाति आधारित जनगणना शीघ्र कराई जानी चाहिए। यदि उनकी सरकार आती है तो 2024 में यह उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि यह इसलिए जरूरी है जिससे मालूम पड़े कि उन जातियों के लिए क्या किया जाना शेष है। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि  केंद्र द्वारा संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सरकारी पद नहीं भरे जा रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के पदों को खत्म कर दिया गया है। रेल, टेलीकॉम, हवाई, रक्षा आदि क्षेत्रों को पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। जब यह संस्थाएं नहीं रहेगी तब पद भी नहीं होंगे और आरक्षण अपने आप ही समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने पर इस पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही रिक्त पदों का आकलन 2014 से करने पर निर्णय लिया गया है।  महिला आरक्षण पर उन्होंने कहा कि इसे केंद्र ने 2033 तक लटकाने का कार्य किया है। केंद्र के अनुसार पहले जनगणना होगी, फिर परिसीमन होगा और उसके बाद लंबी प्रक्रिया के बाद आरक्षण लागू किया जाएगा। उनकी मांग है कि जैसे निकायों में सीटें आरक्षित होती हैं वैसे ही केंद्र में भी सीटों का आरक्षण हो। कहा कि लोकसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण में कांग्रेस एक सब कोटे के तहत ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण चाहती है।
वहीं उन्होंने डोईवाला के स्थानीय मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्याधर झील में भ्रष्टाचार हुआ है। जिस पर भाजपा के ही नेताओं ने उंगलियां उठाई हैं। उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल को बेचने की साजिश की जा रही है और रानीपोखरी में प्रस्तावित लॉ यूनिवर्सिटी को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। जिससे एयरपोर्ट और डोईवाला के आसपास की जमीनों को पूंजीपतियों को बेचा जा सके।आगे पढ़ें 

परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप,पैट्रोल लेकर टंकी पर चढे छात्र


चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में पिछले दो सप्ताह से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के बीच मंगलवार को छात्र उग्र हो गए। तीन छात्र और एक छात्रा महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए।
वे अपने साथ पेट्रोल लेकर छत पर गए और अपने ऊपर भी पेट्रोल छिड़क भी लिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए और आत्मदाह की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन का कोई अधिकारी आकर उनसे बात नहीं करेगा तब तक वे छत से नीचे नहीं उतरेंगे।
छात्रों का कहना है कि कई छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल में गड़बड़ी की गई है। परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुत्तीर्ण किया गया है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है, इसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।
एनएसयूआई के छात्र भी धरने पर बैठे
इधर, कॉलेज के मुख्य कैंपस में एनएसयूआई के छात्र छात्रों की ओर से भी पिछले दो सप्ताह से आमरण अनशन और कार्मिक धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस की ओर से पिछले तीन दिन से आमरण अनशन कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने पुलिस वाहन को रोका और प्रदर्शन किया। छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

आगे पढ़ें 

21 अक्टूबर को होगा गरबा मस्ती का मजा क्रिएटिव हब के साथ
इस बार बंगाल के कल्चर की दिखेगी झलक

देहरादून। क्रिएटिव हब का डांडिया एवं गरबा इवेंट 21 अक्टूबर को लग्जरिया फॉर्म में होने जा रहा है इसके लिए दो दिन की मुफ्त क्लासेस आज व कल आयोजित की गई है। वहीं इस बार आयोजन में बंगाल के कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी।
अधिक जानकारी देते हुए आयोजक मीतू बंसल ने बताया कि क्रिएटिव हब जो की एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी है जो सगाई से विदाई तक करवाते है को डांस म्यूजिक आदि क्षेत्र में एक व्यापक अनुभव है । पारंपरिक और पश्चिमी नृत्य के साथ-साथ अपने शहर का पारंपरिक गरबा प्रस्तुत करना और डांडिया रास लगातार करवाने का 12 बार सफल आयोजन करवाने का भी श्रेय क्रिएटिव हब को जाता है।
मीतू ने कहा की अब उनको अपने 13वें संस्करण की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन
लक्सुरिया फार्म बाय द सॉलिटेयर कैनाल रोड पर स्थित है में होगा जिसमे दिल्ली के नवाब साहब का डीजे होगा जो हर साल धूम मचाता है। वहीं इस बार नया ये रहेगा कि लोगों को बंगाल के कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी वहीं। इस बार हिमालयन ट्री एवं बीकानेर वाला की ओर से लोगों के लिए उपहार भी रहेंगे।
इस आयोजन के मुख्य आकर्षण, गरबा मंडली द्वारा मंच प्रदर्शन, डीजे बैंड ,ग्रीन बाय गूंज रीसाइक्लिंग उत्पाद, चयनात्मक स्टॉल प्रदर्शन, खाने के स्टॉल, पारंपरिक डांडिया राउंड, प्रैक्टिस क्लासेस, ढेर सारे पुरस्कार, हरा-भरा स्थल, आयोजन में सर्वोत्तम सुरक्षा, मैत्रीपूर्ण और पारिवारिक माहौल, पर्याप्त पार्किंग स्थान रहेगा।
मीतू बंसल ने बताया की उनको बहुत हर्ष और गर्व महसूस होता है की हम 13वें साल भी एक सफल आयोजन करने जा रहे हैं और इस कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों के आने की उम्मीद है।

आगे पढ़ें 

दो युवकों ने दुकानदार पर पत्थरों से किया हमला, गंभीर
हल्द्वानी। दो युवकों ने एक दुकानदार पर पत्थरों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल दुकानदार ने दोनों युवकों के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
    सौंपी तहरीर में मयंक आरोही पुत्र किरन प्रकाश निवासी फतेहपुर ने कहा है कि वह 9 अक्टूबर को वह अपनी दुकान में बैठा था तभी दीपक चौहान व उसका साथी जितेंद्र पांडे दुकान पर आए और उसके साथ गालीण्गल्लू सहित मारपीट करने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके ऊपर पत्थरों से वार करना शुरू कर दिए। जिससे उसका सर फूट गया और वह लहू लुहान हो गया यह देख स्थानीय लोगों का जमाना लग गया भीड़ को देख दोनों हाथ से फरार हो गए मामले की तहरीर पीडि़त ने मुखानी थाना पुलिस को दी है पुलिस में मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है।

आगे पढ़ें 

नई मोटर लगाने के डेढ़ महीने बाद ही ट्यूबवेल ठप
हल्द्वानी। शहर के ट्यूबवेलों में नई मोटरें लगाने के बावजूद पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है। राजपुरा कैंट व जज फार्म के हजारों उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल संस्थान के अफसरों ने बीते दिनों आंधी से बाधित हुई बिजली आपूर्ति के कारण फॉल्ट होने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले राजपुरा व जज फार्म में करीब आठ लाख रुपये खर्च कर नई मोटरें लगाई गई थीं। इसका उद्देश्य नियमित पेयजलापूर्ति करना था लेकिन जल संस्थान की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है। मंगलवार को राजपुरा व जज फार्म ट्यूबवेल ने आपूर्ति बंद कर दी। इस बीच अवर अभियंता ने बताया कि राजपुरा के ट्यूबवेल की मोटर में कुछ खराबी की जानकारी मिली हैए इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पाइप निकालने के बाद ही मोटर चेक की जा सकेगी। ट्यूबवेल से पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने में चार दिन का समय लग सकता है। वहीं जज फार्म में सुबह से पेयजलापूर्ति ठप हो गई। इससे हजारों उपभोक्ता प्रभावित हुए। हालांकि 10रू30 बजे ट्यूबवेल शुरू हो गया और पेयजलापूर्ति सुचारु कर दी गई।। जल संस्थान अधिशासी अभियंता रवि लोशाली ने माना कि राजपुरा कैंट व जज फार्म में हाल ही में नई मोटरें लगाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि मोटरें खराब नहीं हैंए बीते दिन आंधीण्बारिश के बाद विद्युतापूर्ति बाधित होने के चलते पैनल में खराबी होने का अनुमान है लेकिन असल वजह क्या है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
आगे पढ़ें 

  
चंद्रयान तीन मॉडल में पेंट करते समय मजदूर का  हाथ फैक्चर


नैनीताल। चंद्रयान तीन मॉडल में पेंट करते वक्त 30 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर दायां हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिलकश आलम पता गडगांव झारखंड दिहाड़ी मजदूर जो एस्ट्रोब्रस एक्सपीरियंस कंपनी जो शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में चंद्रयान तीन का मॉडल  बना रहे थे जिसमें पेंट करते वक्त सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गए और इनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।
ठेकेदार द्वारा सही से इलाज न कराने के कारण मजदूर चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा के पास फ रियाद लेकर आए। राणा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ठेकेदार को थाना बुलाया गया और दिलकश आलम का तत्काल पूर्ण इलाज के लिए आदेश दिए गए। दोनो पक्षों का इलाज कराने को लेकर आपस में समझौता हो गया साथ ही मजदूर को उनके घर भेजने व अभी तक के लिए खाने खर्चे का भी ठेकेदार को आदेशित किया गया। पुलिस कार्यवाही के लिए दिलकश आलम के द्वारा राणा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
आगे पढ़ें 

भाजपा ओबीसी मोर्चा की पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक


हल्द्वानी। भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चा द्वारा पार्टी पदाधिकारी की बैठक रखी गईए जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल के हुगली संसदीय क्षेत्र से सांसद लॉकेट चटर्जी ने शिरकत कीए इस दौरान ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई। विश्वकर्मा योजना का लाभ आम गरीब लोगों तक पहुंचेए इसके लिए पार्टी पदाधिकारी को लोगों के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचते हैंए यही वजह है कि उन्होंने विश्वकर्मा योजना लॉन्च कीए जिसमें गरीब कामगार लोगों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी तरफ विश्वकर्मा योजना की प्रदेश प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बड़े पैमाने पर गरीब और छोटेण्छोटे काम करने वाले स्वरोजगार कर आत्म सम्मान से जीने वाले लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जानकारी देकर इस योजना का लाभ दिए जाने को लेकर ओबीसी मोर्चे की बैठक का आयोजन किया गया है।
आगे पढ़ें 

सीएम धामी का दुबई में प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत


देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 40 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुका है। वहींए अब दुबई रोड शो में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर करार हो सकता है। उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिए दुबई और अबूधाबी पहुंचे सीएम धामी का उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई व भारतीय प्रवासियों ने भव्य स्वागत किया।
   इस दौरान सीएम ने प्रवासियों से साल में एक बार उत्तराखंड आने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्हें पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में धार्मिक पर्यटनए अध्यात्मए शिक्षाए स्वास्थ्यए रोजगार के क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान प्रवासियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
आगे पढ़ें 

शीत लहर के चलते चरवाहों ने किया  निचली घाटी का रुख


बागेश्वर। उच्च हिमालयी बुग्यालों में बढ़ती ठंड के चलते दानपुर घाटी के चरवाहे अपनी भेड़-बकरियों के साथ ग्रीष्म कालीन ऊंचे पठारी चुगान क्षेत्रों से नीचे लौटने शुरू हो गए हैं। ऊपरी हिमालयी बुग्यालों के धुरों में सीजन का पहला हल्का हिमपात भी हुआ है। शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते अनवाल अपनी जीवन पूंजी भेड़ बकरियों को निचली घाटी की ओर रुख कर दिया।
आज के आधुनिक युग में भी क्षेत्र के कुछ लोग अपने पुश्तैनी भेड़ पालन व्यवसाय को पकड़े हुए हैं। बारमासी संघर्ष के बाद भी आज यही एकमात्र आजीविका का साधन सीमांत के लोगों का बना हुआ है। पहाड़ों में चरवाहों का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं होता। अब चरवाहे शेष शीतकाल के लिए तराई भाबर के गर्म क्षेत्रों में रहेंगे और गर्मी आने पर फिर से उच्च हिमालय की ओर रुख करेंगे। बता दें कि दानपुर घाटी के लगभग 300 परिवारों की आजीविका का मुख्य साधन भेड़ पालन है।
बागेश्वर के जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार,  मौसम का अलर्ट पशुपालन और संबंधित विभाग को समय-समय पर दिया जाता है। वह चरवाहों तक सूचना पहुंचाने का काम करते हैं। 15 नवंबर के बाद हिमालयी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होती है। रुक-रुक कर हिमपात होने लगता है।

आगे पढ़ें

अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्याकांडः हाईकोर्ट ने की प्रमुख सचिव न्याय पर तल्ख टिप्पड़ी
 नैनीताल। हाईकोर्ट ने कोटद्वार के अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की हत्या के मामले में निचली अदालत से बरी हत्यारोपियों के विरुद्ध अपील नहीं करने पर प्रमुख सचिव न्याय पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने उन्हें चेतावनी देते हुए उनके सर्विस रिकॉर्ड में यह दर्ज करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 18 अक्टूबर को नियत कर दी।
दरअसल सितंबर 2017 में कोटद्वार के अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की उस वक्त हमलावरों ने हत्या कर दी थी, जब वह अदालत को जा रहे थे। हत्या का आरोप विनोद लाला व अन्य पर लगा था। इसी साल मार्च में कोटद्वार के एडीजे कोर्ट से अभी सात आरोपित दोषमुक्त हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपित बरी हो गए तो सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अपील दाखिल नहीं की गई तो मृतक की पत्नी रेखा रघुवंशी ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की।
वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव से इसका कारण पूछा तो बताया गया कि जिला शासकीय अधिवक्ता की ओर से राय नहीं की गई। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रमुख सचिव के पद पर तैनात न्यायिक अधिकारी के लिए यह अशोभनीय है। हम प्रमुख सचिव (कानून) द्वारा अपनाए गए रुख से असहमत हैं।
कोर्ट के अनुसार, सरकारी कार्यालयों में, विशेषकर सचिवालय में, विचाराधीन कागज की विभिन्न स्तरों पर जांच की जाती है। प्रत्येक अधिकारी कार्यालय नोट पर हस्तलिखित टिप्पणी देता है और उनकी टिप्पणी उनके विचार प्रक्रिया को दर्शाती हैं। ये नोट्स उन इनपुट्स का अंदाजा देते हैं जिनके आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। हालांकि, विभिन्न स्तरों पर अधिकारी किसी दिए गए विषय पर भिन्न-भिन्न विचार व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय विभाग के सचिव या प्रमुख सचिव लेते हैं।

आगे पढ़ें 

 फैक्ट्री में लगी भीषण आग,करोड़ो के अनुसार का अनुमान


रुड़कीं। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची दमकल विभाग की  13 टीमें आग बुझाने में लगी रही। आग इतनी भीषण थी कि कई घंटो  बाद  आग पर काबू पाया जा सका है। वहीं, आग से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात सूचना मिली कि नारायण इंडस्ट्रीज रायपुर इंडस्ट्रीज एरिया भगवानपुर में भीषण आग लगी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी भगवानपुर एवं प्रभारी रुड़की के नेतृत्व में तीन गाड़ियों ने अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया। सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी भी मौके पर पहुँचे, परंतु आग को बढ़ते हुए देखकर मायापुर से 2 गाड़ियां एवं लक्सर एवं देहरादून से दो गाड़ियां एवं सहारनपुर से दो गाड़ियां मौके पर मंगाई गई। आग इतनी भयावह थी कि कई लाख लीटर पानी एवं कई सौ लीटर फोम के इस्तेमाल के बाद भी आग पर काबू पाया जाना बहुत कठिन था। नजदीकी गोदरेज इंडस्ट्रीज की तरफ इस आग को बढ़ता देखकर फायर सर्विस ने तत्परता से आग पर काबू पाया एवं नारायण इंडस्ट्री के एक हिस्से में ही आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाया गया जिसमें करीब 7-8 घंटे का समय लगा। फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से आस पास मौजूद पचासों फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोका गया तथा कई सौ करोड़ के नुकसान को टाला गया। प्राथमिक जाँच में पाया गया है कि इंडस्ट्री के अंदर बल्ब एवं ट्यूबलाइट का काम संचालित था तथा प्रीतम इंडस्ट्रीज का वेयरहाउस भी मौजूद था। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं लग सका है परंतु सुरक्षा के प्रति लापरवाही कितना घातक साबित हो सकती है यह इस बात से सिद्ध है कि अगर घटना पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो पूरा रायपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र आग का शिकार हो सकता था। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी, क्षेत्राधिकारी मंगलौर बी एस चैहान, प्रभारी अधिकारी फायर यूनिट भगवानपुर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी केशव दत्त तिवारी मौके पर मौजूद रहे।आगे पढ़ें 

 खाई मंे गिरा वाहन, चालक की मौत

नैनीताल। सोमवार देर रात  काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार  देर रात पुलिस चैकी खैरना के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए उक्त शव तक पहुँच बनाई तथा कड़ी मशक्कत से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक की पहचान पूरण सिंह बिष्ट पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।

Next Post

सबसे बड़ी खबर उज्जैन जिले में पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोते जा रही जानिए क्या है पूरा मामला THE BIGGEST NEWS IS THAT INK IS BEING PAINTED ON PM MODI’S PICTURE IN UJJAIN DIScTRICT. KNOW WHAT IS THE WHOLE MATTER. Shabnam Chauhan

सबसे बड़ी खबर उज्जैन जिले में पीएम मोदी की तस्वीर पर स्याही पोते जा रही जानिए क्या है पूरा मामला THE BIGGEST NEWS IS THAT INK IS BEING PAINTED ON PM MODI’S PICTURE IN UJJAIN DIScTRICT. KNOW WHAT IS THE WHOLE MATTER. Shabnam Chauhan October 18, 2023 UNCATEGORIZED सबसे बड़ी […]

You May Like