राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि) से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की

Pahado Ki Goonj

देहरादून,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि) से राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को विधानसभा के सत्र की कार्यवाही व समापन की जानकारी दी।

इस दौरान राज्यपाल ने सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी, और सत्र के दौरान सभी सदस्यों के सक्रिय भागीदारी की सराहना की।आगेपढें

आगामी शिक्षा सत्र से बंद हो जाएंगे सूबे के 3000 से अधिक स्कूल

सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश

देहरादून। अगले साल शुरू होने वाले शिक्षा सत्र से राज्य के 3000 से अधिक स्कूलों पर ताले पड़ जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा किए गए इस फैसले के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा इस आशय के आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं।
सरकार द्वारा राज्य के उन सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है जिनमें छात्रों की संख्या अत्यधिक कम है पर्वतीय क्षेत्र के उन सभी स्कूलों को अगले साल से बंद कर दिया जाएगा जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 5 या इससे कम है। वहीं राज्य के मैदानी जनपदों के स्कूलों के लिए यह संख्या 10 निर्धारित की गई है। जिन मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 10 से कम है उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा, सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इन बंद किए जाने वाले स्कूलों के छात्रों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा तथा इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक का समायोजन भी अन्य स्कूलों में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राज्य में ऐसे स्कूलों की संख्या चार हजार से अधिक है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीते 3 सालों से इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं कि छात्रों की संख्या शुन्य या कम होने से बहुत सारे स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं जबकि एक अनुमान के अनुसार राज्य में अभी भी 3000 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जिनमें छात्र संख्या बहुत कम है लेकिन अब इन सभी स्कूलों का आगामी शिक्षा सत्र से बंद किया जाना सुनिश्चित माना जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य के स्कूलों के भवनों की जर्जर हालत और छात्र विहीन स्कूलों के साथकृसाथ शिक्षक विहीन स्कूल और एकल शिक्षक वाले स्कूलों को लेकर समय-समय पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। दूरस्थ दुर्गम स्कूलों में शिक्षक अपनी सेवाएं देने से कतराते हैं वहीं मैदानी व शुगम क्षेत्रों के स्कूलों में अपनी तैनाती कराने के कारण मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं जबकि पहाड़ के स्कूलों में शिक्षकों का भारी टोटा है।
राज्य गठन के 22 साल बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के स्कूलीय व्यवस्था की बदहाली की बात किसी से छिपी नहीं है। भले ही सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर पब्लिक स्कूलों जैसा करने की बात कही जाती रही हो। अब अगर राज्य के हजारों स्कूलों पर ताले पड़ने की बात हो रही है तो इससे समझा जा सकता है कि इसका राज्य की शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा।आगेपढें

वृद्ध माताओं का घर ‘मातृ सदन’

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने किया उद्घाटन

देहरादून। वृद्ध और निराश्रित माताओं को अब सड़कों पर नहीं भटकना पड़ेगा और उदर पूर्ति के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। मातृ सदन अब इन माताओं को निशुल्क आवास, वस्त्र और भोजन के साथकृसाथ उन्हें चिकित्सीय सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। संपूर्ण समर्पण फाउंडेशन के माध्यम से वृद्ध और निराश्रित माताओं को आश्रय देने और उनके जीवन की दुश्वारियों को कम करने के लिए स्थापित किए गए इस मातृ सदन का उद्घाटन आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार द्वारा किया गया। 31ध्1 धर्मपुर देहरादून में संचालित होने वाले इस मातृ सदन के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि वृद्ध और निराश्रित माताओं की सेवार्थ के लिए शुरू किए गए इस पुनीत कार्य को मैं संपूर्ण समर्पण फाउंडेशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मानवीय और अति संवेदनशील जीवन पहलू पर कुछ करने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा भाव से किए जाने वाले इस प्रयास की सफलता की मैं कामना करता हूं। आने वाले समय में मातृ सदन की सेवाएं निरंतर विस्तार और प्रगति की ओर अग्रसर रहें इसकी शुभकामनाएं मैं उन सभी को देता हूं जिनके प्रयास से इस मातृ सदन का उदय हुआ है।
उद्घाटन के बाद उन्होंने मातृ सदन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकारों के स्तर पर वृद्ध जनों की सुरक्षा व सम्मान के लिए सीनियर सिटीजन प्रोटेक्सन बिल लाया गया है लेकिन सामाजिक स्तर पर भी इस तरह के प्रयास किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि निस्सहाय माताओं की सेवाओं के लिए किए जाने वाले इस प्रयास के लिए मैं हृदय से आपको धन्यवाद देता हूं। इस पुनीत कार्य में मेरी जहां भी जरूरत पड़ेगी उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन कांति कुमार, जनरल सेक्रेटरी कृति शर्मा, कोषाध्यक्ष एमआर कौशल, आर एस दुआ, सुनील सरीन, उदित घिल्डियाल व आशीष नेगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

आगेपढें

पार्टी में हवाई फायरिंग करने पर पांच की चालान,पिस्टल जब्त
 हरिद्वार। देर रात शराब पार्टी के दौरान पिस्टल से हवाई फायरिंग करने पर पुलिस ने ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर समेत पांच आरोपितों का चालान कर दिया। ठेकेदार की लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि देर रात सुभाषनगर क्षेत्र में पार्टी चलने की सूचना मिली थी। स्थानीय निवासियों का कहना था कि एक मकान में कुछ लोग शराब पी रहे हैं और उनमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकल कर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की है।जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पता चला कि पिस्टल झबरेड़ा क्षेत्र निवासी ठेकेदार पुलकित पवार की है। पार्टी करने वालों में एक वरुण पंवार ज्वालापुर में ही ऊर्जा निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सभी आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है। साथ ही ठेकेदार के लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।आगेपढें

कोहरे को देखते हुए दो टेªने तीन माह के लिए रद्द
देहरादून। कोहरे को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने दो ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि, ट्रेंने रद्द होने की वजह से हजारों यात्रियों को दिक्कतें शुरू हो गई हैं। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द की गई है।
दून स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेन जनता और कुंभ एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है। देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि उपासना एक्सप्रेस को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है।
ये ट्रेन अपने निर्धारित तिथि और समय पर ही चलेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई ट्रेन रद्द होती है तो इसकी सूचना पूर्व में दे दी जाएगी। इधर, उक्त दो ट्रेन रद्द होने की वजह से इस रूट के यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे कई यात्री हैं जो तीन-तीन माह पहले ही टिकट बुक करा चुके थे। अचानक से ट्रेन रद्द होने की वजह से उनके सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि दूसरी किसी ट्रेन का टिकट कंफर्म होगा या नहीं ये भी पता नहीं है। इस रूट के यात्रियों की मांग है कि रेवले प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पि व्यवस्था की जाए। इधर, स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि कोहरे को देखते हुए इन ट्रेनों को सर्दियों में रद्द करना पड़ता है।

पुलिस की घेराबंदी तोड कार लूट कर बदमाश फरार
रुड़की। देर रात्रि भगवानपुर टोल प्लाजा पर कार लूट करने वाले बदमाश घेराबंदी के बाद फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने एक कार लूट ली है। सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया।
बदमाश कार लेकर मेन बाजार होते हुए इमली रोड से बहादराबाद की तरफ भागे। इसके बाद पूरे हरिद्वार जिले की पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। पुलिस की घेराबंदी होने पर बदमाश इमली रोड पर पथरी रो पुल के पास कार को छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में भगवानपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

तीन जगह ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी
रूड़की। मंगलौर में एक ही रात में चोरों ने तीन जगह ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। मंगलौर के मोहल्ला सैनीपुरा मालियान निवासी फिरोज खान अपनी ससुराल ग्राम बिजौली गया हुआ था।
गुरुवार की सुबह जब वह अपने घर पहुंचा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। चोर उसके घर से गैस सिलिंडर, इनवर्टर बैटरी, सोने के जेवरात और कपड़े समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
इसी मोहल्ले मे रहने वाले सुशील कुमार भट्टे पर काम करते हैं। उनके यहां 22 फरवरी को लड़की की शादी है, जिसके लिए उन्होंने जेवर और कुछ नकदी घर पर रखी हुई थी। गुरुवार की सुबह जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके घर का भी ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से 20 हजार की नकदी और सोने के जेवर चोरी कर ले गए।
मोहल्ला किला निवासी जैद मोहल्ला पठानपुरा में नया मकान बना रहा है। जहां से चोर निर्माणाधीन मकान से मशीन वह अन्य सामान चोरी कर ले गए। एक ही रात में तीन स्थानों पर हुई चोरी से कस्बे में दहशत का माहौल है।

मतांतरण पर कड़े कानून का संतो ने किया स्वागत
हरिद्वार। उत्तराखंड में मतांतरण रोकने के लिए कड़े कानून बनाने संबंधी राज्य सरकार के फैसले का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद निरंजनी ने समर्थन किया है।
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने उत्तराखंड सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए साधुवाद दिया है, साथ ही उन्होंने अन्य राज्य सरकारों से भी ऐसे ही कदम उठाने की मांग की है।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बड़े पैमाने पर मतांतरण करा कर देश के सांप्रदायिक सौहार्द, सहयोग और एकता की भावना को तोड़ने-नष्ट करने का योजनाबद्ध कार्य हो रहा है। देश की अखंडता, एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इसी तरह के कड़े कानून की जरूरत है और अन्य राज्यों को भी उत्तराखंड की तरह इसके लिए आगे आना होगा।
वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महानिर्वाणी ने भी उत्तराखंड सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट इस फैसले का स्वागत किया।
उन्‍होंने कहा कि राज्य के स्तर से यह व्यवस्था होने के साथ-साथ केंद्रीकृत व्यवस्था भी होनी चाहिए और राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए कड़ा कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने इस दिशा में कदम उठाए हैं, बाकी राज्यों को भी आगे आना चाहिए और देश की एकता, अखंडता तथा धार्मिक विश्वास को बनाए रखने में अपना अहम योगदान देना चाहिए।

आगेपढें

कड़ाके की ठंड से बद्रीनाथ धाम में जम गई ऋषि गंगा की धारा
चमोली। पहाड़ों में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है नदी- नाले जमने की कगार पर हैं। उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और बद्रीनाथ धाम के निकट बहने वाली है ऋषि गंगा भी जमती जा रही है। यहां झरने से बहने वाली पानी की बूंदें भी जम चुकी हैं। हालांकि, ये दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि स्थानीय लोग ठंड के कहर से परेशान हैं।पूरे उत्तराखंड में शीतलहर बढ़ती जा रही है और पहाड़ो में हर दिन तापमान में कुछ न कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह और शाम बद्रीनाथ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बद्रीनाथ का तापमान 0 से भी नीचे पहुंच रहा है और इसके चलते धाम में ऋषि गंगा की धारा जम गई है। शीतकाल में बद्री विशाल के कपाट बंद हो गए हैं बद्रीनाथ धाम में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस के जवान बीकेटीसी के कर्मचारियों के साथ मास्टरप्लान के कार्य करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के मजदूर कार्य कर रहे हैं। यहां रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, दोपहर में धूप खिलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवानों का कहना है कि अगर रात को पानी के नल गलती से बंद कर दिए गए तो सुबह उन पर बर्फ का आकार दिखाई देता है, यानी कि पानी पूर्ण तरीके से जमकर बंद हो जाता है। बद्रीनाथ धाम में बहने वाले झरने भी जम रहे हैं बद्रीनाथ धाम ही नहीं बल्कि नीति घाटी में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी हो चुकी है और कुछ पतली धाराएं ही तरल रूप में बह रही हैं। आने वाले दिनों में और भी पहाड़ों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

 

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष से नारी शक्ति स्वरूपा महिला संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिला

देहरादून  दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के शासकीय आवास पर आज नारी शक्ति स्वरूपा महिला प्रदेश संगठन उत्तराखंड के महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से महिला स्वयं सहायता समूह के रोजगार हेतु एक ज्ञापन दिया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनको अपना पूर्ण […]

You May Like