अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण ।

Pahado Ki Goonj

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण ।

उत्तरकाशी ।

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने गंगनानी क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद पुरोला पहुंचकर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होनें बताया कि गंगनानी में अवरूद्ध यमुनोत्री राजमार्ग को सायं को यातायात हेतु खोला जा चुका है, डाबरकोट में मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं।
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने पुरोला तहसील के अंतर्गत छाड़ा खड्ड में बादल फटने के कारण हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना। अपर जिलाधिकारी ने प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों के जान-माल की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर ही छाड़ा खड्ड में भूस्खलन क्षेत्र के नजदीकी रह रहे दो परिवारों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट कराते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि सुरक्षा के मध्येनजर अगर और लोगों को शिफ्ट करना पड़े तो उसके लिए बालिका इंटर कालेज में जरूरी व्यवस्थाएं कर ली जांय। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में बंद पड़ी सडकों को खोले जाने तथा बिजली, पानी की आपूर्ति बहाल करने हेतु गतिमान कार्यों की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि बुनियादी सुविधाओं की बहाली का काम पूरी क्षमता और तेजी से संचालित किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने पोरा, पुरोला, नेत्री, चंदेली, छाड़ा, खलाड़ी, रतेड़ी, स्वील, मैराणा आदि गांवों में खेती एवं फसलों को हुए नुकसान के बावत अधिकारियों को तुरंत सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत भी दी।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग

LIVE: रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम* आगे पढ़ें मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नगर निगम रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹ 2435.11 लाख रुपए की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर के अंतर्गत सड़कों के सुधारीकरण […]

You May Like