HTML tutorial

सुषमा स्वराज ने कंसास गोलीबारी प्रकरण में घायल व्यक्ति की प्रशंसा की

Pahado Ki Goonj

ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्यदूत अनुपम राय ने कल कंसास अस्पताल विविद्यालय में कल गिल्राट और उनके परिजन से मुलाकात की और उन्हें सुषमा का संदेश सौंपा।

‘केएसएचबी टीवी’ ने खबर दी कि राय ने मंत्री और भारत की जनता की तरफ से गिल्राट को बधाई देते हुए कहा, ‘भारत इयान गिल्राट की बहादुरी को सलाम करता है। उनके शीघ स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं।’

गिल्राट को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

राय ने कहा कि सुषमा स्वराज के 73 लाख फालोअर हैं जिन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

उन्होंने कहा, ‘आपको जब भी जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े होंगे।’

इस पर गिल्राट ने प्रतिक्रि या दी, ‘‘मैं आप सभी से मिलने के लिए आशान्वित हूं।’

कंसास स्वास्थ्य प्रणली विश्द्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ग्रिलाट और उनका परिवार उनके यात्रा के लिए समर्थ होने पर भारत आने के लिए आमंत्रित है।

पिछले सप्ताह गिल्राट के हाथ में उस समय गोली लग गई थी जब 51 वर्षीय अमेरिकी वरिष्ठ नौसैन्य कर्मी एडम पुरिंटन ने दो भारतीय पीड़ितों पर नस्लीय टिप्पणियां करते हुए गोली चलाई थी।

Next Post

भारत के प्रति अभिमानी रुख चीन के लिए घातक : ग्लोबल टाइम्स

ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय के मुताबिक, भारत के विनिर्माण क्षेत्र के विकास का मतलब है, चीन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा और अधिक दबाव। लेख में कहा गया है कि नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के सुस्त रहने के बावजूद विनिर्माण क्षेत्र में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी एक बड़ी उपलब्धि […]

You May Like