मित्रों अभी मैं ऋषिकेश से दिल्ली का सफर कर खतौली के पास
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की सेमी डीलक्स बस Uk 07PA 1541 में ऋषिकेश से चढ़ते वक्त मैंने अपना बैग रखा था जिसे अभी देखने पर पता लगा वो बैग बीच में उतरने वाले किसी चोर ने निकाल दिया है,सम्भवतः रुड़की या मुजफ्फरनगर के पास बैग चोरी हो गया होगा,कंडक्टर ,ड्राइवर से पूछने पर वो भी कुछ स्प्ष्ट नही बता रहे है,न ही ऐसा बता रहे हैं कि कहाँ पर उस कलर का बैग लेकर कोई उतरा, बैग में मेरे 2 जोड़ी कपड़े,टी शर्ट,ट्राउजर,तौलिया,इनरवेयर, एक जोड़ी जूते, कुछ कागजों की फोटो कॉपी,और सबसे महत्वपूर्ण मेरा पासपोर्ट भी है,जो सामन्यतः उसी बैग में ही हमेशा पड़ा रहता था,इसके अलावा मोबाइल चार्जर कुछ पैसे भी थे,सामन्यतः सफर में मैं हमेशा ही काफी सतर्क रहता हूँ,और बीच बीच में सामान चेक करता रहता हूँ,लेकिन काफी थकान और लगातार सफर के वजह से हरिद्वार के बाद मुझे नींद आ गयी थी,जब यहां खतौली में देखा तो बैग गायब,यदि किसी सज्जन ने भूलवश मेरा बैग ले गया हो तो वो मुझसे संपर्क कर वापस लौटाने की कृपा करें,या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवा दें, साथ ही मैं पुलिस के अपने मित्रों,कानून के जानकार मित्रों और सभी विद्धवान साथियों से ये भी जानना चाहता हूँ कि अब मुझे पासपोर्ट रद्द करने हेतु क्या कदम और कहाँ से उठाऊं,पुलिस रिपोर्ट कहाँ पर दर्ज करूँ? साथ ही क्या पासपोर्ट बिना पुलिस रिपोर्ट के भी सीधे रद्द करवाया जा सकता है,क्योंकि मुझे बैग मिलने की आस कम ही है,ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि जो ले गया वो चोरी की नीयत से ही ले गया है,कृपया जानकार मित्र जरूर मार्गदर्शन करें।गाँव में कार्यक्रम के सफल समापन के बाद मन में बड़ी खुशी थी लेकिन बैग चोरी होने के बाद इस वक्त मन थोड़ा खट्टा हो गया,पिछले एक वर्ष के भीतर मेरी 3,4 बार चोरी हो गयी जिसमे डीटीसी की बस दिल्ली में एक बार पर्स चोरी हुआ,फिर मोबाइल,पैसे भी एक बार चोरी हुए,और आज बैग,बैग और कपड़े तो चलो कल परसों ही खरीद लूंगा लेकिन पासपोर्ट खोने से अधिक दुखी हूं,पासपोर्ट और कुछ कपड़े इसी बैग में सामान्यतः पड़े ही रहते थे,एक हिसाब से वो बैग का ही हिस्सा रहते थे,इस विषय पर जरूर मेरा मार्गदर्शन करें कि अगला कदम पासपोर्ट रद्द करने हेतु मुझे क्या उठाना चाहिए।
आपका
चन्द्रशेखर पैन्यूली
जनता दरवार से पूर्व मुख्यमंत्री बरबस याद आ गये हिमालय पुत्र हेमवती नन्दन बहुगुणा
Sat Jun 30 , 2018
जनता दरवार से पूर्व मुख्यमंत्री बरबस याद आ गये हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तरकाशी की उत्तरा बहुगुणा के मामले पर जिस तत्परता से पुलिस और शिक्षा विभाग ने कार्यवाही की वह कार्यपालिका की तत्परता की देश में नजीर है । पुलिस उठा ले गयी गिरफतारी हुई भला हुआ संविधान बनाने वालों […]
