विश्व में पर्यावरण पर पुरुस्कार देने और लेने वालों को u kpkg.com अपने लिखवार गाँव आमंत्रित करते है जहाँ मेरे पिता श्री परमा नंद पैन्यूली ने अपने गावँ की जंगल चौकी दारी व्यबस्था की साथ ही हमारे पूर्वजों ने अपने जंगल के चारों तरफ खेतों की उर्बरा शक्ति बढ़ाने के लिए खेतों के बीच मे बांज का जंगल है ।
पहले आमवस्या संक्रांति एवं नवरात्रि में हवन किया करते थे ।60- के दशक में प्रधान रहे पर्यावरण के लिये काम करने वाली मूल्यांकन करने कमेटियों का गावं में स्वागत है।आइये ओर अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट पुरस्कार देने वाली सरकार को जरूर देवें।
अब पानी की लड़ाई विश्व में होगी विश्व बैंक को प्रत्येक गावँ में300x300x2मीटर के छेत्र फल में तथा शहर में प्रत्येक वार्ड मे अलग अलग जगह इतना नाप के भाग कर वर्षा के पानी को रोकने का काम अभी से करने के लिये काम करना चाहिए साथ ही पहाड़ी गावँ में वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुए वीणा पाणी टैक बनाने का काम करने की आवश्यकता है।