HTML tutorial

किद्दूवाला रायपुर के ग्रामीणें द्वारा कूडा अभियान में प्रषासन का कोई सहयोग नहीं

Pahado Ki Goonj
ग्रामीणें द्वारा कूडा अभियान में प्रषासन का कोई सहयोग नहीं
ग्राम किद्दूवाला रायपुर में दुर्गामन्दिर के सामने रायपुर दुकानदारांे व क्षेत्रवासियों ने कूड़ा का डपिंग ग्राउन्ड बना दिया है, जिससे समस्त क्षेत्र में बदबू फैल रही हैं
कूडें को रोकने के लिये किद्दूवाला ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक एंव वन विभाग से यहाॅं कूड़े को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। और ना कोई ठोस कदम न तो क्षेत्रीय विधायक द्वारा और वन विभाग द्वारा उठाया गया अन्त में ग्रमीणों द्वारा ही पिछले 30 दिनों सेे ग्राम की महिला और पुरूश एंव बच्चों द्वारा रात्रि में एंव सुबह पहरा दिया जा रहा है जिससे की कोई भी यहाॅं पर कूडा को ना डालंे।
जिसमें की आषा राणा, निर्मिला षर्मा, माया देवी,उर्मिला, अनिता गुडडी देवी,कर्नल योंगेन्द गुंरूग रामरतन रावत, भीम बहादुर,क्षेत्रप्रचयत अनिल क्षेत्री एंव समस्त ग्रामवसियों द्वारा कूडें रोकने का अभियान चलया जा रहा है महिलायें अपने परिवार की जिम्मेंदारी छोड़ कर रात्रि एंव सुबह सक्रिया भूमिका निभा रही है  जो कि अपने आप में सराहानीय प्रयास है। अगर सरकार व प्रषासन द्वारा कोई भी ठोस कदम ना उठया गया तो आने वाले समय में चक्का जाम एंव प्रर्दषन भी किया जयेंगा। और जब भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की रोज़ बात हो रही है इसमें सरकार और प्रषासन द्वारा कोई भी सहयोग नहीं है। गाॅंव और देष कैसे स्वच्छ रहेंगा या केवल दिखावें हैं सरकार का और प्रषासन का 
नोट ग्रामवासीयों द्वारा रेली भी निकली गयी
Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईआरटीडी सभागार सर्वे चैक में केंद्र सरकार के सफल 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को आईआरटीडी सभागार सर्वे चैक में केंद्र सरकार के सफल 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रति प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के मन में विशेष […]

You May Like