HTML tutorial

पत्रकार अनुसूया प्रसाद मलासी ने शराब परोसने के रिवाज को सिरे से नकारते हुएदिया सन्देश-मैती

Pahado Ki Goonj

अनुसूया प्रसाद मलासी ने शराब परोसने के रिवाज को सिरे से नकारते हुए दिया सन्देश-मैती

शादी की बधाई व सामाजिक चेतना के लिए धन्यवाद – आदरणीय वरिष्ठ पत्रकार अनुसूया प्रसाद मलासी जी ग्राम गिंवाला सौड़ी, आपके छोटे बेटे मोहित जो गढवाल राईफल मे सेवारत हैं मोहित की शादी के अवसर पर पिता पत्रकार मलासी जी ने शराब परोसने के रिवाज को सिरे से नकारते हुए समाज मे एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश की है , यह कदम काबिल ए तारीफ है ,
आज शादियों मे शराब परोसने का शौक सामाजिक बुराई से बढकर महामारी बन चुका है , सभ्य समाज इस बुराई को महसूस भी कर रहा है लेकिन पहल कौन करे ? हर बार ये अहम सवाल खड़ा हो जाता है ?
मैं यहाँ पत्रकार साहब मलासी जी का जिक्र ईसलिए कर रहा हूँ , जनपद मे हरेक सामाजिक जनआन्दोलन मे आपकी शिरकत हुआ करती है , मुझे याद है सौड़ी मे शराब की दुकान के विरुद्ध मलासी जी के नेतृत्व मे दुकान का बहिष्कार किया गया, पहाड़ भर मे नशा नही रोजगार दो के नारे पर चले आन्दोलन मे भागीदारी रही, क्षेत्र मे कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया ।
अनुसूया प्रसाद मलासी को मुझसे बेहतर उनके क्षेत्र व समूचे जनपद के लोग जानते हैं । आपने यह पहल करके एक बार फिर से शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध खुद से शुरूआत की है , हम सभी मित्रों को व समाज को सीख देने का काम किया है। आपका सम्मान दुगुना हो जाता है।
शादी ब्याह के अवसर पर शराबखोरी से सामाजिक सद्भाव खतरे मे है, कई घटना दुर्घटना हो रही हैं, शराब परोसने का रिवाज हैसियत का पैमाना बनता जा रहा है, जो गरीब परिवार के लिए जी का जंजाल बन गया है।
आइए इस सामाजिक बुराई को दूर करें। शादी की बधाई व सामाजिक चेतना के लिए धन्यवाद –

Next Post

25 वर्षीय शातिर चैन स्नैचर चढ़ा देहरादून पुलिस के हत्थे

25 वर्षीय शातिर चैन स्नैचर चढ़ा देहरादून पुलिस के हत्थे    –अर्जुन सिंह भंडारी अपराधी द्वारा पुलिस को अपने द्वारा की गयी कई चोरियों के विषय में बताया गया है जिसके लिए वह कई बार जेल भी जा चुका है।युवक की माँ शिक्षिका है। *युवक देहरादून समेत दिल्ली व नजीबाबाद […]

You May Like