मुख्य सचिव ने ली कुम्भ मेले की बैठक

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में कुम्भ मेला 2021 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनके कार्यों की दूसरी किस्त हेतु शीघ्र डिमांड भेजे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट एवं डिमांड सोमवार तक शासन को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि दूसरी किस्त शीघ्र जारी की जा सके। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार में एवं प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री शैलेश बगोली, श्री नितेश कुमार झा, श्रीमती सौजन्या, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत एवं आई.जी. कुम्भ मेला संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

देहरादून। पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति माता मंदिर फाटक से 100 मीटर की दूरी पर मृत पड़ा है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची तो माता मंदिर फाटक से 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से कटा पड़ा मिला। पुलिस […]

You May Like