HTML tutorial

यूसेक के डायरेक्टर नेअपने आदमी को अडजस्ट करने का मन बना लिया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून! उत्तराखंड की बेटी शीला रावत जो अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र उत्तराखंड में नौकरी पिछले सात आठ वर्ष सॆ कर रही थी !

जिसकी नियुक्ति पहले विभाग में संविदा में हुईं बाद में आउट सोर्सिँग कर दिया गया ! अब अचानक इन्हे यह कह दिया गया की आपकी सेवा समाप्त कारण देने को विभाग में पेसा नहीँ है ! आपका ठेकेदार ठीक नहीँ है इसालिये हटाया गया है ! जब हम मिले तो कहा गया यह काम नहीँ करतीं ! हमने कहा की विभाग तो इन्हे तीन बार उत्तम कार्य का सार्टिफिकेट दे चुका है ! हर वात पर झूट विभाग के डायरेक्टर का झूट समझ में आ रहा था ! खेर आठ कर्मचारियों में सॆ केवल एक पर कार्वाही हो भी उस के द्वारा जो सेटिंग कर प्रतिनियुक्ति में अभी अभी आये है ! बैमान सरकार सब जान कर चुप है ! यहाँ यह कहावत फिट बेठ रही है  इन्होने अपने आदमी को अडजस्ट करने का मन बना लिया है ! यह चुन चुन कर अपने लोगों को नौकरी पर रख रहे है और इनकी विचारधारा का नहीँ तो उन्हे हटा रहे है ! यह भी बताते चले की शीला के पिता जी कोमनिष्त विचारधारा सॆ है शायद उसको इसकी सजा दी जा रही है !

Next Post

जोशीमठश्री नृसिंह मंदिर सजा 3 दिवसीय समारोह

जोशीमठश्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ तीन दिवसीय समारोह हेतु विष्णुप्रयाग में जल कलश भरते महिलाएं।, 18 अप्रैल को नये मंदिर में भगवान नृसिंह विराजमान हो जायेगें।(प्रेषक मीडिया प्रभारी बी.के.टी.सी जोशीमठ: जिला चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिस, बदरीनाथ,केदारनाथ चोटियों में बर्फवारी। जोशीमठ में तेज बारिस से तापमान गिरा। Post Views: […]

You May Like