टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर में ओलबृष्टि के लिये 1लाख प्रति हेक्टेयर छतिपूर्ती सरकार दे
समाचार पोर्टल के माध्यम से “उत्तराखंड सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी” सरकार एवं विश्व बैंक से मांग करती है कि भारत के किसानों की हालात पर तरस करते हुए आग जनि,ओलबृष्टि, वर्षा ,प्रकृति प्रकोप से इनकी छतिपूर्ती 1लाख रुपये प्रति हेक्टेयर दी जाय ।भारत सरकार किसान की जगह बीमाकम्पनि को फायदे देरही है ऐसी स्थिति में विश्व बैंक को भारत के किसान का ध्यान विश्व में दूसरी सबसे बड़ी आवादी। के देश के किसानों की स्वयं मदद के लिए आगे आने की पहल करनी चाहिए।यदि भारत के किसान
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के समान की खरीद नहीं करेंगे तो विश्व बैंक का उनको दिया कर्जा वापसी होने में दिक़तों का सामना करना पड़ेगा भारत के किसानो के लिये दैविय आपदाओं केलिये 30हजार करोड़ रुपए मदद के लिए देने की पहल करनी चाहिए।