HTML tutorial

उत्तराखंड शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत पहुंचे यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम।* राजकीय शिक्षक संगठन ने अपनी माँगो को लेकर दिया ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

*उत्तराखंड शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत पहुंचे यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम।*

राजकीय शिक्षक संगठन ने अपनी माँगो को लेकर दिया ज्ञापन ।

उत्तरकाशी ।

दो दिवसीय यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री धाम दर्शन पर पहुचें उत्तराखंड शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने यमुनोत्री मंदिर एवं गंगोत्री मंदिर मे यमुना मैया, गंगा मैया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सभी के मंगल की कामना की। राजकीय शिक्षक संगठन उत्तरकाशी द्वारा शनिवार को चिन्यालीसौड़ में शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही राजकीय शिक्षकों द्वारा अपनी माँगो को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। माननीय शिक्षामंत्री जी द्वारा कुछ मुद्दों पर शीघ्र ही आदेश निर्गत होने की बात कही गई एवं साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा एवं आवश्यक परिवर्तन हेतु आश्वासन दिया गया। शिक्षक साथियों द्वारा अंतर्मण्डल शिक्षक साथियों की पदस्थापना, स्थानांतरण प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करना, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ निर्धारण, सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा की नियमावली (अध्यापन संवर्ग राजपत्रित सेवा नियमावली2022) को अविलंब निरस्त करते हुए भर्ती परीक्षा रद्द करवाने हेतु निवेदन किया गया। इसके साथ अन्य मुद्दों पर भी सभी शिक्षको द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए। जिस पर शिक्षामंत्री जी सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही गई।
संगठन की ओर से ज्ञापन एवं शिष्टाचार भेंट में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश चंद रमोला , जिला महामंत्री बलवंत असवाल, जिला समन्वयक(क्रीड़ा ) उत्तम सिंह नेगी , जिला समन्वयक अवतार चौहान , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विकास भंडारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोरी नरेश रावत जी, ब्लॉक समन्वयक (क्रीड़ा) चिन्यालीसौड़ दिगपाल रावत, मुकेश नौटियाल , मुकेश पंवार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Next Post

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज ने की दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना ।

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज ने की दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना । दिल्ली/वाराणसी । गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं […]

You May Like