HTML tutorial

डीएम के निर्देश पर एक अतिरिक्त नई बस क्रय,अवैध खनन के ट्रक ट्रैक्टर, पटाखे  दुकान सीज करने आदेश दिया 

Pahado Ki Goonj

 

डीएम के निर्देश पर एक अतिरिक्त नई बस क्रय,अवैध खनन के ट्रक ट्रैक्टर, पटाखे  दुकान सीज करने आदेश दिया

*डीएम के निर्देश पर एक अतिरिक्त नई बस क्रय

करने हेतु कार्यादेश जारी। मसूरी में नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित होगी बस सेवा*

देहरादून दिनांक 23 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर एक नई बस का क्रय आदेश जारी कर दिया है। जनमानस की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने त्वरित एक्शन लेते हुए बस सेवा संचालित करने तथा नई बस क्रय करने के निर्देश गए थे। एसडीएम मसूरी डीएम के निर्देशों के परिपालन हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका में कार्य कर रही है।

मसूरी में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई में जनमानस के नगर बस सेवा चलाने के अनुरोध पर नगर पालिका परिषद की झड़ीपानी, बर्लोगंज, एकेडमी गेट बस सेवा शुरू कर दी गई है।

आगे पढ़ें

*पर्यटकों की सहूलियत एवं टोल बैरियर पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बैरियर पर लगाई जाएंगी पीओएस मशीन*

*मॉल रोड मसूरी में बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन के लिए कार्यादेश जारी,*

देहरादून दिनांक 23अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में भ्रमण के दौरान मॉल रोड बैरियर पर पर्यटकों कि सुविधा एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए हाथ से पर्ची काटने के बजाय पीओएस मशीन लगाने के निर्देश नगर पालिका मसूरी को दिए थे, जिसके अनुपालन में
टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

आगे पढ़ें

जिलाधिकारी सविन बंसल की निर्देशन पर हुई, आज देहरादून शहर में बड़ी कार्रवाई,
शहर में संचालित अवैध गोदाम पर पड़ा छापा।
एक बहू मंजिले भवन पर संचालित तीनों गोदाम की सीज करने की करवाई गतिमान..
गोदाम isbt के समीप,
नगर मजिस्ट्रेट देहरादून के नेतृत्व में किया जा रहा कार्रवाई
आगे पढ़ें

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर हुई, आज देहरादून शहर में बड़ी कार्रवाई।

एक कंम्प्लेक्स पर अवैध रूप से संचालित पटाखे की गोदाम हुई सीज।

त्यौहार की सीजन पर किसी भी प्रकार की अनियमित को बक्सा नहीं जाएगा :डीएम।

जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, अधिकारी/टीम नियमित गस्त पर रहेंगे: डीएम।

करवाई टीम पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शामिल।

संचालित गोदाम पर नहीं मिला स्टॉक रजिस्टर एवं लाइसेंस।

देहरादून। सू वि का दिनांक 23 अक्टूबर 2024।
जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गस्त करने के कड़ी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में उन्होंने आज आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर बॉक्स के गोदाम पर छापामारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमित पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया।

जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।

आगे पढ़ें

देहरादून,23 अक्टूबर 2024, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से चंद्रभागा नदी तक में अवैध खनन की जनहित याचिका को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज त्रिवेणी घाट का समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाने के निर्देश दिए यदि कहीं अवैध खनन की पुष्टि होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि विज्ञप्ति प्रकाशित करें कि यदि उस दौरान अवैध खनन के किसी के पास साक्ष्य फोटो, वीडियो, इत्यादि हों तो वह कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं, जिस पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञातब्य है कि बरसात के मौसम में काफ़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाता है, जनमानस की समस्या एवं सुझाव के दृष्टिगत नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिस पर एक जनहित याचिका का एनजीटी द्वारा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया था। माननीय एनजीटी के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार, जिला खान अधिकारी, सिंचाई, नगर निगम, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

देहरादून,23 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का.), जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में डोईवाला में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज किए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़ द्वारा अवैध खनन की सूचना पर तहसील डोईवाला अंतर्गत फतेहपुर टांडा में 3 डंपर, 2 टेक्टर ओवर लोड, अवैध खनन में जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान डम्पर वाहन संख्या यूके14सीए 6611, यूके07सीबी 0412, यूके14सीए7311, तथा ट्रेक्टर यूके14सीए 2303, यूके14सीए 2434, सीज किए गए।
आगे पढ़ें
अवैध पटाखा गोदाम सीज, गोदाम संचालक पर मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर हुई, आज देहरादून शहर में बड़ी कार्रवाई।

एक कंम्प्लेक्स पर अवैध रूप से संचालित पटाखे का गोदाम सीज।

त्यौहार के सीजन पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को बक्सा नहीं जाएगाः डीएम।

जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, अधिकारी/टीम नियमित गस्त पर रहेंगेः डीएम।

कार्रवाई टीम में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग शामिल।

संचालित गोदाम पर नहीं मिला स्टॉक रजिस्टर एवं लाइसेंस।

देहरादून दिनांक 23 अक्टूबर 2024 (जिसूका), जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गस्त करने के कड़ी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में उन्होंने आज आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर वकर्स के गोदाम पर छापेमारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया। साथ ही गोदाम संचालक पवन आनंद, आनंद वकर्स क्लेमेंन्टाउन देहरादून उत्तराखण्ड के विरूद्ध थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान लाईसेंस व अभिलेख प्रस्तुत न करने तथा निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा प्रतिष्ठान के संचालन बिना लाईसेंस किया जा रहा था जो कि विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 5/9 (ख)1(ख) असंघेय घारा के अन्तर्गत नगर मजिस्टेªट द्वारा प्रतिष्ठान संचालक के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।

 

Next Post

यूकेडी की तांडव रैलीः भू कानून व मूल निवास के मुद्दे पर उमड़ा जन सैलाब । यूसीसी को भी बताया उत्तराखंड विरोधी ।

यूकेडी की तांडव रैलीः भू कानून व मूल निवास के मुद्दे पर उमड़ा जन सैलाब । यूसीसी को भी बताया उत्तराखंड विरोधी । देहरादून। उत्तराखंड में अब भू-कानून और मूल निवास के मुद्दों को लेकर जनांदोलन दिनों दिन उग्र रूप लेता जा रहा है। यूकेडी के आह्वान पर गुरूवार को […]

You May Like