HTML tutorial

रुद्रपुर “मंडल प्रवास” में पहुंचे प्रदेश ओबीसी मोर्चा के मंत्री सी पी बेलवाल ।

Pahado Ki Goonj

रुद्रपुर “मंडल प्रवास” में पहुंचे प्रदेश ओबीसी मोर्चा मंत्री बेलवाल ।

देहरादून ।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में #ओबीसीमोर्चा के प्रदेश मंत्री चण्डी प्रसाद बेलवाल “मंडल प्रवास” के निमित विधानसभा की संयुक्त बैठक में पहुंचे ।
जहां पर ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद बेलवाल ने कहा है की ओबीसी मोर्चा के आगामी कार्यक्रम फरवरी माह में युवा संवाद और फरवरी माह में ही प्रदेश पदाधिकारी प्रवास की समीक्षा और पूरे देश का राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में होने जा रहा है उसके निमित्त भी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी । उन्होंने कहा है कि 2 मार्च को ओबीसी मोर्चे के द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या दर्शनार्थ हेतु सभी मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री जिले के पदाधिकारी और विधानसभा वार्ड महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को ही जाना है इसके साथ ही दो बड़े सम्मेलन ओबीसी मोर्चे के द्वारा होने हैं एक गढ़वाल का और एक कुमाऊं का जो की 20-20 हजार संख्या का होने वाला है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं ने ओबीसी समाज के लिए बहुत कुछ किया है । 27 कैबिनेट मिनिस्टर बने हैं ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है और पूरे देश के अंदर 84 सांसद ओबीसी समाज से आते हैं पूरे देश के अंदर 163 एमएलसी विधान परिषद के सदस्य ओबीसी समाज से आते हैं ।प्रधानमंत्री ओबीसी समाज की चिंता करते हुए पूरे देश का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया है हमें उसे संकल्प को दोहराने के लिए तन मन धन से लोकसभा चुनाव में कार्य करना है ।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तम दत्ता , जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्रीकांत राठौर , प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा नेत्रपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उपेंद्र चौधरी , प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओबीसी मोर्चा राम प्रकाश गुप्ता , आदि जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

लोक गायक सुमन राणा के गीतों पर झूमे दर्शक ।

सुमन राणा के गीतों पर झूमे दर्शक । बड़कोट ;- यमुनाघाटी के बाबा सहस्त्रबाहु कलाकार रंगमंच द्वारा बडकोट में आयोजित तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध युवा लोक गायक सुमन राणा के गीतों में टटाऊ कॉलेज ‘सेरिया बड़कोट’ सहित अनेक गीतों में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । […]

You May Like