HTML tutorial

6 जनवरी को रामलीला भवन हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन। पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर होगी चर्चा कर प्रस्ताव पास

Pahado Ki Goonj

6 जनवरी को रामलीला भवन हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन।

पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर होगी चर्चा कर प्रस्ताव पास

देहरादून / हरिद्वार ।
उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन अगले वर्ष आगामी 6 जनवरी 2024 को रामलीला भवन कोतवाली के सामने बिरला रोड हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन करेगी।
जिसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है। उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर – अनुग्रह राशि देगी। किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने
वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मोन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में किया। जिस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक
समाचार पत्र पहाड़ो की गूंज में प्रकाशित किया गया था । देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार् बीरानि ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया। श्री पैन्यूली ने कहा कि उस पर देश के महामहीम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है। उन्होंने सभी पत्रकारो को प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में पहुँचने की अपील भी की है ताकि पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा करके प्रस्ताव पास किया जाएगा ।

हड्डी तोड़ बाबा रामदेव से बड़े हें श्री राम, 6 जनवरी को रामलीला भवन हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन। इस समागम मे राम भगत ही भाग लेने आयेंगे उनके नाम पर रोटी सेंकने वाले अपने आप छूट जाएंगे क्यों कि भला करना सबसे बड़ा काम है य़ह कुम्भ किसी के लिए भाग्यशाली महापुरुषों में एक है

 

Next Post

हरिद्वार में किया गया प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन । पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों दिलाने पर की गई चर्चा ।

हरिद्वार में किया गया प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन । पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों दिलाने पर की गई चर्चा । देहरादून / हरिद्वार । (रिपोर्ट मदन पैन्यूली) पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर शनिवार को रामलीला भवन हरिद्वार में प्रथम प्रेस महाकुम्भ का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली […]

You May Like