https://Fourthpillarofdemocracy.com वेबसाइट log in कर अपने ईमेल ID भरे
विधानभा अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिक गौतम कुमार के परिवार मिलकर सम्वेदना व्यक्त की है
विधानभा अध्यक्ष एवम् क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में राष्ट्र की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवान गौतम कुमार के कोटद्वार शिवपुर स्थित निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद गौतम कुमार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया ।
आगे पढ़ें
राजकीय इंटर कालेज अभिभावक संघ जोशीमठ ने सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र तहसीलदार मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया
अभिभावक शिक्षक संघ एसोसिएशन राजकीय इण्टर कालेज जोशीमठ एवं विघालय प्रबन्धन समिति रा० इ० का० जोशीमठ जनपद चमोली ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून ज्ञापन तहसीलदार मजिस्ट्रेट जोशीमठ के माध्यम से प्रेषित किया, अध्यापक/कर्मचारियों की रिक्त पदों पर आपूर्ति विषयक रिक्त पदों का विवरण 1प्रधानाचार्य -रिक्त 2 प्रवक्ता राजनीति विज्ञान- रिक्त 3प्रवक्ता अंग्रेजी- रिक्त 4 साहयक अध्यापक एल- टी- गणित – रिक्त5 सहायक अध्यापक अंग्रेजी- रिक्त 6कनिष्ठ सहायक रिक्त 7प्रवक्ता हिन्दी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है, 8 वरिष्ठ लिपिक 9कनिष्ठ लिपिक विगत कई वर्षों से वर्षों से रिक्त पद है (जो कि प्रभारी प्रधानाचार्य कार्यरत है) जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है जोशीमठ मुख्यालय का विधालय जो कि सुगम श्रेणी का विघालय जहां उत्तराखंड सरकार ने सुगम श्रेणी व दुर्गम श्रेणी के मानक क्या है कुछ पता नहीं है राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर सुगम श्रेणी में रखा गया है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे दुर्गम श्रेणी में रखा जाता है पुष्कर सिंह भुजवाण अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन रा०इ०का० जोशीमठ ने कहा इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को खुली बैठक में बताया गया है और ज्ञापन दिया है साथ ही विघालय का निरीक्षण किया जाना चाहिए प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही सूचनार्थ प्रेषित 1माननीय शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून,2 माननीय विधायक बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र उत्तराखण्ड सरकार देहरादून, 3 मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन देहरादून,4सचिव विद्यालयी सचिव (माध्यमिक) शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार देहरादून,5 महानिदेशक विघालयो शिक्षा शिक्षा निदेशालय देहरादून,6 निदेशक विघालयो शिक्षा शिक्षा निदेशालय देहरादून,7अपर निदेशक गढ़वाल मंडल पौड़ी,8 जिलाधिकारी चमोली,9 मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली,10 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ,11उपजिलाधिकारी जोशीमठ, श्रीमती कबिता देवी अध्यक्ष विधालय प्रबन्धन समिति राजकीय इण्टर कालेज जोशीमठ ने कहा कि शिक्षा हि देश की शान है और अगर गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिलेगी तो सरकारी स्कूलों कालेजों का क्या मतलब है वहीं स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड सरकार के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त किया है। कहा कि शिक्षा के सभी रिक्त पदों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए जिससे बच्चों के भविष्य को संवारने का मोका मिल सकें जो कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी चल रही हैं। इस अक्सर पर
अभिभावक शिक्षक संघ श्रीमती विजया देवी, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती ललिता देवी, श्रीमती शशि देवी, श्रीमती जयन्ती देवी, श्रीमती अमरीका देवी, विनोद कुमार, बिरेंद्र लाल, श्रीमती पुष्पा देवी,अक्षय बुटोला,आदि उपस्थित रहे और ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
आगे पढ़ें
प्रेस महा कुम्भ 06 जनवरी शनिवार से आपकी देश दुनिया में अलग प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम शुरू होगा
सम्मानित साथियो जय badrivishal, सादर प्रणाम 🙏आपको जानकार खुशी होगी कि देश की आजादी से आज तक मीडिया को सबसे बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुईं हैं कि पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने की खबर का संज्ञान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लेकर सरकार को कार्यवाही करने के लिए भेज दिया गया है,अब उस पर माननीय राष्ट्रपति जी ने निर्णय लेना है,2021 से अबतक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं उसे सफल बनाने के लिए 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार मे देश के पत्रकारों का maha कुम्भ का 10 से 4 बजे तक आयोजन किया जा रहा है ,इसकी जानकारी के लिए https://Fourthpillarofdemocracy.com वेबसाइट log in कर अपने ईमेल ID भरे और प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए समर्थन करते हुए कुम्भ मे पहुँचे । “अभी नहीं तो फिर कभी नहीं ” हो सकता है। इस अभियान का देश की बड़ी कम्पनियों नें इस महान कार्य का संज्ञान लिया है और उनसे आपकी उपस्थित होने की संख्या को देखते हुए उनसे विज्ञापन मिलने पर पहले प्रेस महा कुम्भ में आने वाले पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए खर्च का पुरूस्कार मिलेगा, उसके बाद सभी को बराबर विज्ञापन मिलता रहेगा य़ह महा कुम्भ मे आने के लिए भागीदारी सुनिश्चित कीजिएगा य़ह कुम्भ हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है ।हमारा सौभाग्यशाली महापुरुषों का साथ हमे रोजगार बढ़ाने के लिए मिलने वाला है ।हमारा मानना है कि तब अपको कीसी के पास चापलूस बनाकर नही रहना होगा। 6 जनवरी से आपकी देश दुनिया में अलग प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम शुरू होगा अब य़ह कुम्भ अपने मीडिया साथियों के सम्मान बढ़ाने के लिए हमने देश में पहली बार अभिनव आयोजनों में श्रेष्ठ करने का अल्प प्रयास है। जीत मणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महाकुंभ हरिद्वार उत्तराखंड, देश के सभी नागरिकों से पत्रकार के लिए अपनी श्रद्धा से आर्थिक सहयोग करे 🙏और प्रतिभागी सहयोग राशि 2100 दो हजार एक सो paytam no Jeetamani 9456334283, ac no 705010110007648, IFSCode, BkID0007050 बैंक ऑफ इंडिया BOI देहरादून जनकारी Whatsap no, 7983825336 दीजियेगा 🙏