बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नेसीए राजेश्वर पैन्यूली को आर्थिक प्रकोष्ठ का उत्तराखंड सह संयोजकसुशील बहुगुणा को NGO प्रकोष्ठ का उत्तराखंड सह संयोजक बनाया गया है.
देहरादून : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश में सभी प्रकार के प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सीए राजेश्वर पैन्यूली को आर्थिक प्रकोष्ठ का उत्तराखंड सह संयोजक बनाया है तो वहीं रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा को NGO प्रकोष्ठ का उत्तराखंड सह संयोजक बनाया गया है.
टिहरी जिले के प्रतापनगर,लिखवार गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता सी ए राजेश्वर पैन्यूली आर्थिक और विकास खंड चंबा सावली ग्राम के सुशील बहुगुणा को NGO प्रकोष्ठ सह संयोजक बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र के लोगो ने खुशी जाहिर की है.
सुशील बहुगुणा ने हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड मे NGO कर्मियों की काफी समस्याएं होती है जो सरकार तक नही पहुँच पाती हैं.
NGO कर्मियों के हित के लिए मै कार्य करूँगा.
वहीं सीए राजेश्वर पैन्यूली ने हाई कमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आर्थिक क्षेत्र की समझ होने के चलते संगठन ने मुझे आर्थिक प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया है जिसके लिए मै प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त करता है
उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र मे जो भी संगठन मुझे कार्य देगा उसको बखूबी करूँगा।
वहीं क्षेत्रवासियों ने हर्ष ब्यक्त किया है।
देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने और अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य के पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप paytam no 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद
अबतक इस पुण्य कार्यक्रम बढ़ कर सहयोग करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का महा कुम्भ उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को इस महा आयोजित के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रेस के माध्यम से प्रदेश की प्रसंसा होने से देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।