HTML tutorial

महात्मा गाँधी की हत्या किसी और ने नहीं बल्की नाथूराम गोडसे ने ही की थी

Pahado Ki Goonj

महात्मा गाँधी की हत्या किसी और ने नहीं नाथूराम गोडसे ने की थी

महात्मा गाँधी की हत्या किसी और ने नहीं नाथूराम गोडसे ने की थी

महात्मा गाँधी हत्या किसी और ने नहीं बल्की नाथूराम गोडसे ने ही की थी अमरेंद्र शरण ने इस मामले के संबंध में अपनी रिपोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंपी दी गई है / एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट में कहा गया कि इसका कोई सबूत नहीं मिलता कि महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे के अलावा किसी और ने की थी/ रिपोर्ट में भी कहा गया कि चौथी गोली की थ्योरी भी किसी भी तरह साबित नहीं होती है/ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 4,000 पन्नों की ट्रायल कोर्ट की रिपोर्ट और साल 1969 की जीवन लाल कपूर इंक्वायरी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर एमीकस क्‍यूरी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है/ इस से रिपोर्ट में कहा गया कि इस मामले में दोबारा जांच की जरूरत नहीं है/

मुंबई के शोधकर्ता और अभिनव भारत के न्यासी डॉ. पंकज फडणीस ने अक्टूबर 2017 में महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच करवाए जाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी/ नाथूराम विनायक गोडसे ने तीस जनवरी 1948 को नजदीक से गोली मारकर महात्‍मा गांधी की हत्या कर दी थी. उस शख्स ने ‘चौथी गोली’ चलाई थी, जो गांधी की मौत के लिए जिम्मेदार थी.

Next Post

बीजेपी सरकार के पास काम न धाम टीवी पर मचा रहे कोईराहम

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के पास काम न धाम टीवी पर मैचा रहे कोईराहम।सच्चाई यह है कि बीजेपी के नेताओं के पास जनता की सेवाएं कारने का अनुभव नहीं है अखबार के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय अपने आप जनहित में संज्ञान लेता है।बीजेपी के नेताओं की आदत है अखबार […]

You May Like