HTML tutorial

Procession taken out on the occasion of Eid Miladun Nabi, know the news

Pahado Ki Goonj
जश्ने ईद मिलादुन नबी पर निकाला जुलूस जानिए समाचार 

हल्द्वानी। पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल या रसूल, चमन-चमन कली-कली या अली या अली सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारों से बनभूलपुरा  क्षेत्र गूंज उठा। जश्ने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार की आमद में बनभूलपुरा क्षेत्र में जुलूस निकाला। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बल  भी तैनात रहा। पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल या रसूल के साथ मुजाहिद चैक से शुरू हुआ जुलूस नईबस्ती, इन्द्रानगर बड़ी रोड, छोटी रोड, लाइन नंबर 16, लाइन नंबर 12, चोरगलिया रोड, लाइन नंबर एक से होता हुआ मंगल पड़ाव, जामा मस्जिद, ताज चैराहा, रेलवे बाजार से होकर किदवई नगर से वापस ताज चैराहा पहुंचा। जहां मौलानाओं ने देश की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआएं की। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस में हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब, शुऐब अहमद, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला आदि ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान सडकों को भी आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को फल, पानी, सहित बिस्कुट खिचड़ी आदि बांटी गई।(समाचार पोर्टल   आपलोगोंतक रोज पहुंचाने के लिए अर्थिक सहयोग  की आवश्यकता होती है आपदान, विज्ञापनकेरूपमें सहयोग करने की कोशिश कीजिएगा
)
जुलूस के दौरान  समाजसेवियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें उबेश राजा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। उबेस राजा का कहना था कि सफाई करना हर इंसान का फर्ज है इसीलिए जज्बे से लोग सफाई अभियान में जुटे हैं।
आगे पढ़ें
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,लोगों ने किया थाने का घेराव

रुद्रपुर। चैकी रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया और कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी 22 वर्षीय विनोद कोली पुत्र पूरन कोली मजदूरी करता था। विनोद की मां लक्ष्मी और भाभी त्रिवेणी, ज्ञानवती ने बताया कि बुधवार रात वह वार्ड नंबर 24 में रहने वाले अपने परिचित के यहां गया था। जहां रात को वह  परिचित की दुकान में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया था। सूचना पर विनोद के परिवार के लोग भी पहुंचे। उसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि सूचना पर एसआई विकास कुमार पहुंचे। उन्होंने पहले युवक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि  विनोद की हत्या कर शव गली में ही फेंक दिया। मृतक की भाभी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना से पर्दा उठेगा। उन्होंने बताया कि चोट या गले किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को बैठा रखा है।
 रम्पुरा में एक युवक की मौत के बाद परिजन और तीमारदार कई घंटे तक चैकी रम्पुरा के बाहर बैठे रहे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। रात में भी काफी देर तक बैठे रहे। परिजनों का पुलिस पर आरोप लगाया है कि हत्या करने वाले को बचा रही है। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था।
 परिजनों के मुताबिक विनोद को लालपुर क्षेत्र नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। चार महीने से वही पर था। 10 दिन पहले ही घर आया था। वह बिल्कुल ठीक था। उसे बुला कर उसकी हत्या कर दी।
आगे पढ़ें 

डेंगू का खौफः सफाई अभियान में जुटे 40 कर्मी


हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने रामपुर रोड में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान में जुटे 40 कर्मचारियों ने चार डंपर कूड़ा उठाया। सफाई अभियान जेल रोड चैराहा हीरानगर से रामपुर रोड तक चलाया गया।
सफाई निरीक्षक अमोल असवाल के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह जेल रोड चैराहे से अभियान की शुरुआत की गई। दोपहर तक रामपुर रोड तक सफाई की गई। इस दौरान सडक के दोनों तरफ झाडू लगा कूड़ा एकत्र किया गया। सफाई निरीक्षक असवाल ने बताया कि रामपुर रोड क्षेत्र में लंबे समय से सफाई की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी के मद्देनजर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि करीब चार डंपर कूड़ा उठाया गया।शहर में कई स्थानों पर अब भी डेंगू फैलने की संभावना बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार वर्कशॉप लाइन में टायर खुले रखे हुए हैं, इनमें लार्वा पनप रहा है लेकिन जिला व नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीएम के निर्देश पर निगम प्रशासन ने रोडवेज कार्यशाला में रखे टायरों में पनप रहा लार्वा नष्टड्ढ किया था।
आगे पढ़ें

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, पुलिस अलर्ट
ंपिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्तूबर में पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चैकस हो गई हैं। नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक प्रत्येक घर, कार्यालय, निजी कार्यालय सभी जगह पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है।
धारचूला के नारायण आश्रम, आदि कैलाश आदि स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का 11 और 12 अक्तूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आगे पढ़ें

रामलीला मैदान मेें विधि विधान से ध्वज स्थापना


हल्द्वानी। रामलीला संचालन समिति श्री रामलीला कमेटी रामलीला मैदान मेें  विधि विधान के साथ ध्वज स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।   कार्यक्रम में व्यास गोपाल दत्त भट्ट शास्त्री ने  मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन ओर हनुमान ध्वजा का पूजन किया । पूजन नगर मजिस्ट्रेट रिसीवर रिच्चा सिह , नगर महापौर जोगेन्द्र रोतेला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डाक्टर नीलाम्बर भट्ट समिति सदस्य मनोज गुप्ता, विवेक कश्यप ने संयुक्त रूप से पूजन किया। सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्रो ने स्वतीवाचन किया, तदुपरांत आरती ओर, प्रसाद वितरण हुआ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य विदेश गुप्ता, तनुज गुप्ता,  प्रेम गुप्ता, सोरभ अग्रवाल, अमित जोशी, हितेश पाण्डेय टीनू, रूपेनदर नागर, भवानी शंकर नीरज,  उमेश डालाकोटी,राकेश गर्ग  वेद प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,हरिमोहन अग्रवाल आदी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

छापेमारी कर जानवरों की चर्बी से घी बनाने वाले पकड़े


रूद्रपुर। जानवरों की चर्बी से घी बनाने के काम का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप में रखा भारी मात्रा में जानवरों की चर्बी से बना नकली घी भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलभटृा पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 18 सिरौली कला स्थित एक गोदाम से जानवरों के चर्बी से बने नकली घी को पिकअप वाहन में भरा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तथा 4 लोगों को जानवर की चर्बी तथा नकली घी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम इकबाल, नईम कुरेशी, यासीन मलिक, मोहम्मद आलम हैं। चारों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
वही इस मामले पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस काफी एक्टिव मोड में है। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना पुलभटृा पुलिस ने जनवरो की चर्बी से बने नकली घी को बरामद किया। गिरफ्तार किये गये लोग दरउ, कल्याणपुर, टांढा, चारबीघा, सिरौलीकलां आदि स्थानों पर चर्बी को गलाकर उससे निकलने वाला घी 1 हजार रुपये के हिसाब से बेचते थे। पकड़े गए माल का भाव 2 लाख 5 हजार रुपये के करीब आंका गया है।
आगे पढ़ें
 गंगनहर में डूबने लगा जायरीन,पुलिस कर्मियों ने बचाई जान
रूड़की। गुरूवार की दोपहर पिरान कलियर में गंगनहर में नहाते समय एक जयरीन अचानक डूबने लगा। शोर मचाने पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जायरीन को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। कलियर उर्स में इस समय बड़ी संख्या में जयरीन आ रहे हैं। जैकी पुत्र चांद निवासी गांव जमालपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भी उर्स में आया था।
बृहस्पतिवार की दोपहर वह कलियर में गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक डूबने लगा और हाथ पैर मारने लगा। उसे डूबता देख आस-पास नहा रहे लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गंग नहर की पटरी से गुजर रहे दो सिपाही नीरज राणा और जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
दोनों ने लोगों की मदद से युवक को गंगनहर से बाहर निकाला। गंगनहर में डूबने से युवक बेहोश हो गया। इस पर सिपाही नीरज राणा ने युवक को पीठ के बल लेटाकर मुंह से पानी निकाला। इसके बाद युवक होश में आ गया।होश में आने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उर्स में जयरीनों की भीड़ को देखते हुए गंगनहर किनारे पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि कोई हादसा होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर सके।
आगे पढ़ें

 हिमाचल के पूर्व सीएम धूमल नं किया गंगा स्नान


 हरिद्वार। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। गंगा सभा द्वारा उन्हें गंगाजली और प्रसाद भेंट किया गया।
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। बता दें कि धूमल बीते 15 दिनों से बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्थित आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को वह सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। गंगा सभा द्वारा उन्हें गंगाजली और प्रसाद भेंट किया गया।
इसके बाद वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर व सुनील सैनी भी उनके साथ रहे।
आगे पढ़ें
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन शर्मा की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद्र शर्मा की अस्थियां गुरूवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गई। उनकी बेटी अनुलेखा अत्रि एवं परिवार के सदस्य अस्थि कलश लेकर सुबह हरिद्वार पहुंचे। यहां भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य में पार्टी के संस्थापक सदस्यों में पूरन चंद्र शर्मा रहे थे। उन्होंने राज्य के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालकर पार्टी को आगे बढ़ाया। उनकी सादगी और सहज व्यवहार के सब कायल रहे। रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट कहते हैं कि पहाड़ों में विकास को लेकर उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। राज्य के निर्माण में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।
आगे पढ़ें

कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का निधन


देहरादून। प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और देश की हरित क्रांति के प्रमुख वास्तुकार, एमएस स्वामीनाथन के नाम से मशहूर मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन 28 सितंबर, 2023 को सुबह 11.20 बजे चेन्नई में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
प्रोफेसर एम .एस स्वामीनाथन के साथ कई वर्षों तक कार्य कर चुके उत्तराखंड केविख्यात कृषि वैज्ञानिक स्वर्गीय प्रफेसर बी.पी घिल्डियाल के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता उदित घिल्डियाल ने प्रोफेसर स्वामीनाथन की गमी को राष्ट्रीय क्षति बताया, गहरा दुःख जताते हुए उन्होंने बताया कि हरदम किसानों और खेत की उन्नत पैदावार को लेकर चिंतित रहने वाले प्रोफेसर स्वामीनाथन बहुत ही सरल हृदय थे।
आगे पढ़ें

नरेन्द्रनगर महाविद्यालय को मिली ृनैक’ बी प्लस ग्रेड की राष्ट्रीय मान्यता
बी प्लस ग्रेड वाला बना प्रदेश का पहला डिग्री कॉलेज
टिहरी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मूल्यांकन और प्रत्यायन की अंतिम प्रक्रिया पियर टीम के भौतिक मूल्यांकन एवं निरीक्षण के बाद धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर बी प्लस ग्रेड हासिल करने में सफल रहा है।
उल्लेखनीय है कि परिषद की एक्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा नैक पियर टीम की रिपोर्ट का परीक्षण करने के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी के परीक्षणोंउपरान्त इस आशय की घोषणा की गई है। निदेशक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु ने यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान को बुधवार को मेल के माध्यम से साझा की है।
ृनैक’ मूल्यांकन और प्रत्यायन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त होने की सूचना मिलते ही संपूर्ण महाविद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा । कालेज प्राचार्य तथा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वही कॉलेज प्राचार्य ने खुद निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड एवं क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कॉलेज को बी प्लस ग्रेड प्राप्त होने की सूचना दी।
विदित हो कि ृनैक’ 7 मानक बिंदुओं की कसौटी पर कसने के बाद ही किसी भी संस्था को विभिन्न स्तरों की ग्रेडिंग प्रदान करती है। परिषद के पत्र के अनुसार महाविद्यालय के बी प्लस ग्रेड की वैधता 27 सितंबर 2023 से अगले 5 वर्षों तक बनी रहेगी। इसके साथ ही अगले चरण में प्रवेश के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा मानकानुसार सुझावित मूल्यांकन परिणाम दस्तावेजों (असेसमेंट आउटकम डॉक्यूमेंट्स) के आधार पर वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट (ए क्यू ए आर) प्रस्तुत करनी होगी।
बहरहाल राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के मानकों पर 2.67 सीजीपीए के बी प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला राजकीय महाविघालय नरेंद्र नगर प्रदेश का पहला डिग्री कॉलेज बन गया है जिससे सभी क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय को प्राप्त इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को दिया है। उन्होंने इस उपलब्धि ने लिये कॉलेज प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ,नैक समिति की संयोजक डॉ सपना कश्यप एवं टीम, आई क्यू ए सी संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉ चंदा नौटियाल एवं टीम , कालेज समितियों मे कार्यरत समस्त स्थानांतरित प्राध्यापक एवं कर्मचारियों , पैरेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट एलुमनाई, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सभी छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया है। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की कामयाबी का शोर आप सभी की शालीन एवं कठोर मेहनत का परिणाम है, उन्होंने इस अवसर को अग्रिम चरण में प्रवेश की शुरुआत बताया।

आगे पढ़ें

केदारघाटी भगवान शिव का वासस्थलः राज्यपाल


देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) आज केदारनाथ के दर्शनों को केदारनाथ धाम पहुचें। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना कर विश्व एवं जन कल्याण के कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
अपने एकदिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) का जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा द्वारा वीआईपी हैलीपैड पर स्वागत किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज से मिले। पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। राज्यपाल ने सभी तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा।
पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल द्वारा मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन कर बाबा केदार के जयकारे भी लगवाए, उन्होंने श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए कहा कि शिवभक्त से बड़ा इस दुनिया में कोई भी नहीं है। केदार घाटी के व्यंगम दृश्य से प्रभावित होकर राज्यपाल ने कहा कि केदार घाटी के कणकृकण में भगवान भोलेनाथ का वास है। यहां के पर्वतों में भगवान शिव की छवि दिखती है। यह भगवान केदारनाथ की महिमा ही है कि केदारपुरी में पहुंचते ही मनुष्य ध्यान मग्न होने लगता है। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से केदारपुरी में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने उन्हें विभिन्न चरणों में केदार घाटी में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई।
राज्यपाल द्वारा इस दौरान श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों की सराहना करते हुए सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष किशन, पंकज शुक्ला, उमेश चंद्र पोस्ती, तेज प्रकाश त्रिवेदी उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा सहित अनेक तीर्थ पुरोहित एव शिव भक्त मौजूद रहे।

Next Post

केदार घाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास:राज्यपाल

*🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा 19 फरवरी 2024 को प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए प्रेस महा कुम्भ में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे।जीतमणि पैन्यूली संयोजक महा कुम्भ मोबाइल no 7983825336 🌹🙏🌹Like and Share Press arrived to participate in Maha Kumbh on 19 February 2024 to provide constitutional rights to […]

You May Like