Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकार ने दिया ये जरूरी अपडेट!

नई दिल्ली, देशभर के करोड़ों आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो क्या आपको भी सरकार की तरफ से 4,78,000 रुपए का लोन दिया जा रहा है? बता दें आज के समय में कोई भी काम करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में क्या केंद्र सरकार आधार कार्ड पर आपको लोन की सुविधा दे रही है। जानते हैं क्या है पूरा मामला-

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार आधार वालों को 4,78,000 रुपए का लोन दे रही है। इस मैसेज की सच्चाई के बारे में पीआईबी ने पता लगाया है।

पीआईबी ने फैक्ट चेक करके इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है। इस वायरल मैसेज के सच के बारे में पता लगाने के बाद में पीआईबी ने बताया है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है।

  कालीहल्दी घरों में आधुनिक बैग सीमेंट के खाली कटों पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ  ,चने के दाने के बराबर  दूध ,पानी में लेने से कोरोना,थाइराइड,सुगर, मृगी, कैंसर ,शरीर की सुंदरता आदि के बचाव  के लिए बहु गुणकारी है।दुनिया में कालीहल्दी कई प्रकार के  महंगे सौंदर्य सामग्री बनाने के काम में लाई जाती है। आयुर्वेद के डाक्टर ,यूट्यूब  पर नम्बरों से जानकारी लेकर प्रयोग करें। बीज के लिए संपर्क करें वट्सप no 7983825336,

1 किलो काली हल्दी की कीमत क्या है?

Black Turmeric Farming: 500 से 5000 रुपये प्रति किलो तक बिकती है काली हल्दी, किसान इसकी खेती से कमाएं बंपर मुनाफा

केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है। PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में इस खबर को फेक पाया है। इसके साथ ही सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है कि इस तरह की वायरल पोस्ट को शेयर  नही करने की हिदायत दी है