HTML tutorial

राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी 3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान

Pahado Ki Goonj

🌹🙏🌹 लाईक और शेयर कीजिएगा

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1653772028368574&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa&mibextid=I6gGtw

 3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी की बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में  मरीजों एवं उनके तिमारदारों के लिए उचित व्यवस्थाएं के साथ ही चिकित्सालय में पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं-व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश दिए।
 बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था हेतु दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी रखने तथा चिकित्सालय में धुलाई व्यवस्था हेतु रखे गए कार्मिक/धोबी के पारिश्रमिक में धनराशि बढ़ाने तथा चिकित्सालय में शल्य कक्ष, लेबर रूम एवं आईसीयू में 3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बढ़ाई जा रही व्यवस्था एवं उपकरण आदि के संबंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी डॉ0 यतिन्द्र सिंह, उपकोषाधिकारी सुरेन्द्र दत्त थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप ढौड़ियाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 

फोटो 5
मानवता को बचाने की जरूरतः रवि चोपड़ा
‘एक शाम इंसानियत के नाम’ मुशायरा-कवि सम्मेलन आयोजित
शायरों-कवियों ने श्रोत्राओं को किया मंत्रमुगध
देहरादून। देश की एकता व अखंड़ता के लिये हम सबको एक साथ मिल कर काम करने ओर जो आजादी मिली है, उसके लिये भाईचारा व मानवता को मजबूत करने की जरूरत है। यह बात जीएमएस रोड स्थित एक होटल में ‘एक शाम इंसानियत के नाम’ यौम-ए-आजदी की पूर्व संध्या पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण विद रवि चोपड़ा ने कही। उन्होने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है, हमारी वाणी में भी अमृत बस जाए, संयम प्रदर्शित हो, ऐसा व्यवहार करने की अवयकश्ता है। विशिष्ट अतिथि कृष्ण अवतार ने कहा कि हमारी वाणी और आचरण एक जैसे होने चाहिए। स्वामी अजय पाल ने कहा कि हमने धर्म को समझा ही नही है, अगर सब वास्तव में अपने-अपने धर्म को जीवन में उतार ले तो कोई विवाद ही नही होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एशिया कार्विंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सरफराज हसन ने जंग-ए-आजादी में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि आज का यह कार्यक्रम एकता, भाईचारे व अमन का संदेश देता है, हमारे पूर्वजों ने एक साथ मिल कर जिस प्रकार आजादी का संग्राम जीता वैसे ही आज देश के निमार्ण में हम सबकों मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ.एस फारुक, ब्रिगेडियर.केजी बहल, डॉ. एमएस अंसारी, जीएस जस्सल, के. एम. अग्रवाल ने भी संबोधित किया। मुशायरे का आगाज शमा रोशन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर गुलफाम अहमद ने तराना व जिकरिया गौहर, कय्यूम बिस्मिल, शौहर जलालाबादी, रईस फिगार, इनाम रम्जी, इम्तियाज अकबराबादी, नदीम बर्नी, शादाब मशहदी, अंबर खरबंदा, जसविंद्र हलदार ने अपनी शायरी-कविता से उपस्थित श्रोत्रागणों को मंत्रमुगध कर दिया। एशिया कार्विंग्स व एनएपीएसआर की ओर से आयोजित मुशायरे में समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार जय सिंह रावत, मास्टर आबिद हसन अंसारी, आरिफ खान, जीएस जस्सल, मोहम्मद यूसुफ, बीना शर्मा बुक बैंक, शेरिंग लुडिंग तारा फाउंडेशन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद शाहनजर ने किया।

आगे पढ़ें 

संविधान की रक्षा नही कि तो, यह देश नही बचेगाः मेहमूद प्राचा
एससी,एसटी, ओबीसी और आदिवासियों के अधिकारों पर मंडरा रहा खतरा
उत्तराखंड व मणिपुर सीमावर्ती राज्य, जहां दुश्मन देश की भी कड़ी नजर
नुमाइंदा ग्रुप ऑफ उत्तराखंड के कार्याक्रम में शामिल होने दून पहुंचे थे, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मेहमूद
देहरादून। आज देश का संविधान खतरे में है, अगर भारतवासियों ने मिलकर संविधान की रक्षा नही कि तो, यह देश नही बचेगा। उत्तराखंड और मणिपुर सीमावर्ती राज्य हैं, जहां पर दुश्मन देश की भी कड़ी नजर है, इसलिए उत्तराखंड को चीन की गंदी नजरों से बचाने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। यह बात सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मेहमूद प्राचा ने देहरादून में
नुमाइंदा ग्रुप ऑफ उत्तराखंड की और से आयोजित ‘जश्न-ए-आजादी-पैगाम-ए-मोहब्बत, देश में भाईचारा व सौहार्द’ विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान बहुत मजबूत है, आज इसकी उपयोगिता और अधिक बढ़ गई है। संवैधानिक संस्थाओं को जिस प्रकार कमजोर किया जा रहा है, ऐसे हालात में सभी को संविधान पढ़ने और उस पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम खुश किस्मत है कि हमारा जन्म भारत में हुआ है। इस बात पर चिंता जताई कि देश की 75 प्रतिशत संपत्ति पर 1 फीसदी लोगों का कब्जा है, जिसके चलते देश में समानता नहीं आ पा रही है। प्रयाग आईएएस के निदेशक आर.ए.खान, उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि एससी,एसटी, ओबीसी और आदिवासियों के अधिकार आज खतरे में पड़ गए हैं। महमूद प्राचा ने भाजपा और संघ परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनके संबंध दुश्मन देशों के साथ बहुत मजबूत है, तभी तो आए दिन इनके लोग पकड़े जा रहे हैं, जो हमारी खुशियां जानकारी और टेक्नोलॉजी दुश्मन देशों को दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि में मुस्लिमों पर होने वाले जुल्म से अधिक देश की अस्मिता को बचाने की जंग लड़ रहा हूं, इसीलिए सरकार के निशाने पर हूं। 80 करोड लोगों को फ्री राशन देने का जश्न मनाया जा रहा है, जबकि दुनिया की पांच में नंबर की ग्रोथ वाले देश में 80 करोड लोगो को अगर 5 किलो राशन पाने के लिए विवश होना पड़ रहा है, तो यह शर्म की बात है। उत्तराखंड की सीमा से लगे चीन बॉर्डर पर सतर्क रहने और प्रदेशवासियों को चीन की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए हर समय तैयार रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस डॉ. रणवीर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, लताफत हुसैन, मुफ्ती रईस अहमद कासमी, रजिया बेग, सलीम चैधरी, मोहम्मद सलीम, पार्षद मुकीम अहमद, जाकिर अंसारी, नसीम अहमद, खुर्शीद अहमद, आसिफ कुरेशी, रज्जाक, मोहम्मद रफी, इरशाद अली, मास्टर अब्दुल सत्तार, तौफीक खान, नासिर खान, असगर अली व डॉ.मुतीउर रहमान आदि मौजूद रहे। 

आगे पढ़ें 

रहनुमा कुर्बानी देने को आगे आएः प्राचा
देहरादून। महमूद प्राचा ने समाजिक संस्थाओं, सियासी पार्टियों और धार्मिक संगठन के अधिकारियों से आह्वान किया कि वह कुर्बानी देने के लिए आगे आए। देश को एकजुट करने, संविधान को बचाने, संविधानिक संस्थाओं को मजबूत करने और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कानून के रास्ते पर चलकर आगे बढ़े। साथ ही उन्होंने एक नारा भी दिया ‘संविधान से सब समाधान’ नीति पर काम करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानून से बाहर जाकर अगर कोई कार्रवाई करता है, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । आगे पढ़ें 

महमूद प्राचा को ‘जस्टिस आगा हैदर’ आवार्ड से नवाजा
देहरादून। नुमाइंदा ग्रुप ऑफ उत्तराखंड की और से महमूद प्राचा को देहरादून पधारने पर उनकी सेवाओं को देखते हुए ‘जस्टिस आगा हैदर’ आवार्ड से नवाजा गया। नुमाइंदा ग्रुप ऑफ उत्तराखंड के संयोजक पूर्व राज्य मंत्री हाजी याकूब सिद्दीकी ने कहा कि देश के संचालन के लिए जनता चुनकर जो नुमाइंदे भेज रही है, यह जस्टिस आगा हैदर जैसे बुजुर्गों की देन है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फांसी की सजा ना देकर इस्तीफा देने वाले जस्टिस आगा हैदर ने देशभक्ति की मिसाल कायम की थी।आगे पढ़ें 

मदरसा दार-ए-अरकम में किया गया ध्वजारोहण
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी देहरादून में प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री हाजी याकूब सिद्दीकी, जमीअत के जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, जमीअत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनजर, मुफ्ती अयाज अहमद, तौफीस खान, हाजी जफर अली, मौलाना अब्दुल वाजिद, तौफीक खान, कारी आरिफ, मौलाना अबु बकर, तनवीर खान, कारी शोबान, कारी फरहान, कारी शाहवेज, मौलाना सुहेल व डॉ. मुशाहिद, कारी नईम आदि ने ध्वजारोहण कर समस्त देश व राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मदरसे के छात्रों ने जंग-ए-आजदी के वीर जवानों के जीवन संघर्ष से रूबरू कराया और राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान गाते हुए ध्वज को सलामी दी और मिष्ठान वितरण किया।

आगे पढ़ें 
आवासीय भवन टूटने से 7 लोग मलबे में दबे 2 की मौत, 5 घायल
चमोली। जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 7 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 7 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 5 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 2 लोग मृत घोषित किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ के पास हेलंग में मंगलवार रात एक इमारत ढह गई। सूचना पर देर रात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और कंक्रीट की छतों को काटकर 5 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिनके शव मलबे से बाहर निकाल लिये गये है। यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में जमीन धंसने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद से समस्या और बढ़ गई है। अस्पताल में भर्ती 2 गंभीर घायलों को आज सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में ही उपचार चल रहा है।आगे पढ़ें चालक की तबियत खराब होने पर बस पलटी, यात्री सुरक्षित
देहरादून। बस चालक की तबियत होने से बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गयी जिससे सवारियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने चालक व एक अन्य को दून चिकित्सालय पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब पौने पांच बजे क्लेमनटाउन थाना पुलिस को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर थाना क्लेमेंनटाउन से पुलिस बल मौके पर भेजा गया तो पाया कि चंद्रबदनी चैक मारुति सुजुकी शोरूम के सामने रोड की दूसरी साइड उत्तर प्रदेश परिवहन की बस नंबर यूपी 78 एचटी-9647 जो आईएसबीटी से दिल्ली जा रही थी। बस जिसको ड्राइवर राहुल उम्र 40 वर्ष चला रहा था मौके पर मौजूद लोगों एवं कंडक्टर से जानकारी की गई तो जानकारी मिली ड्राइवर कि अचानक तबीयत खराब होने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। बस में लगभग 15 20 सवारियां मौजूद थी। जिसमें से एक सवारी महेंद्र को हल्की छोटे आई है। तथा बस चालक को भी चोट आई हैं। जिनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया।आगे पढ़ें पार्वती दास ने भरा नामांकन पत्र

पार्वती दास को समर्थन ही चंदन दास को सच्ची श्रद्धांजलिः धामी

बागेश्वर। काबीना मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनकी पत्नी पार्वती दास द्वारा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया है। 5 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में कांग्रेस ने वसंत कुमार को चुनाव में उतारा है जो कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन पत्र भरे जाने के समय अपने पति को याद कर भावुक दिखी पार्वती दास कई बार अपने अंासू पोंछती दिखी। उनके नामांकन के समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ और प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान भाजपा ने अपने संगठन व पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी जमा की थी। इस अवसर पर महेंद्र भटृ ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा बड़े मतांतर से जीतने जा रही है। नामांकन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही उनके नामांकन में शामिल नहीं हुए लेकिन नामांकन के तुरंत बाद नुमाइश मैदान में आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस जनसभा में इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों की उपस्थिति देखकर मुझे पार्वती दास की जीत पर कोई संदेह नहीं रहा है। उन्होंने स्व. चंदन रामदास के कामों और उनके व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में जनता के नेता थे उनका एक ही क्षेत्र से निरंतर चुनाव जीतते रहना इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में तन मन धन से समाज की सेवा की। जनसभा में भी पार्वती दास इतनी भावुक दिखी की वह अपनी बात भी लोगों से नहीं कह सकी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनके दुख को समझते हैं। वह अब अपने पति द्वारा अधूरे छोड़े गए कामों को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह चंपावत के लोगों ने उन्हें एक तरफा मत देकर रिकार्ड मतों से जीत दिला कर नया इतिहास लिखा था ठीक वैसे ही वह पार्वती दास को अपना वोट देकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर के लोग अपने नेता चंदन रामदास को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो वह ऐसा पार्वती दास को अपना समर्थन देकर ही कर सकते हैं उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि बागेश्वर के विकास को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।

आगे पढ़ें 

राजधानी दून में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार
दो महिलाओं को किया रेस्क्यू, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
देहरादून। राजधानी दून में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दम्पत्ति को गिरफ्तार कर दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी कार, तीन मोबाइल, हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से थाना राजपुर व एएचटीयू को सूचनाएं मिल रही थी कि काफी समय से एक दंपत्ति शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में देह व्यापार का रैकेट चलाकर महिलाओं की सप्लाई कर रहे हैं। इन सूचनाओं पर थाना राजपुर पुलिस तथा एएचटीयू टीम ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उक्त सूचना सही पायी गयी। इस पर संयुक्त टीम द्वारा एक सूचना के बाद 14 अगस्त की रात को कुठाल गेट बैरियर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने जब एक होंडा अमेज कार को रोका और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो उन्होने अपने आपको पति पत्नी बताते हुए अपना नाम संदीप अग्रवाल पुत्र रामधन अग्रवाल व सपना अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार बताया। वाहन में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि वह तथा उनकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार हेतु महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं और इसी क्रम में वह पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। गाड़ी की चेकिंग पर गाड़ी में काफी आपत्तिजनक सामान भी पुलिस को मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति पत्नी द्वारा पैसों का लालच दिए जाने के कारण वह अवैध कार्य कर रहें थे। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेको ग्राहकों से सम्पर्क करते थे, और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक न हो। पुलिस ने उनके पास से 1800 रूपये की नगदी व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हे।

Next Post

नर्सिंग-पैरामेडिकल संस्थानों की समस्याओं का होगा समाधानः डॉ. धन सिंह रावत*

*नर्सिंग-पैरामेडिकल संस्थानों की समस्याओं का होगा समाधानः डॉ. धन सिंह रावत* *चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन होंगे नर्सिंग, पैरामेडिकल सहित अन्य कॉउंसिल* *चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय शीघ्र शुरू करेगा मान्यता संबंधी पोर्टल* देहरादून | पहाड़ो कि गूंज ।   सूबे के निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की मूलभूत समस्याओं का शीघ्र […]

You May Like