HTML tutorial

एस0पी0 उत्तरकाशी ने लिया कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ।

Pahado Ki Goonj

एस0पी0 उत्तरकाशी ने लिया कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ।

*कांवडियों एवं भण्डारा संचालकों से मिलकर दिये जरुरी निर्देश ।
उत्तरकाशी ।
मां गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री धाम के जनपद उत्तरकाशी में स्थित होने से कांवड यात्रा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थान है, हर साल हजारों की तादाद मे कांवडिए गंगा जल (कांवड़) लेने गंगोत्री धाम पहुँचते हैं और यहां से कांवड लेकर पैदल या वाहन से अपने गनतव्य को जाते है, ऐसे मे जनपद के तेजतर्रार *पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी* कांवडियों को सुरक्षित, सुचारु एवं सकुशल यात्रा करवाने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, कप्तान के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सुरक्षित कांवड यात्रा हेतु सभी तैयार पूर्ण की हुई हैं और *बेहतर एवं सुरक्षित कांवड यात्रा /यातायात व्यवस्था हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल मुस्तैद किया गया है।*

इसी बीच *एस0पी0 उत्तरकाशी स्वयं कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने मैदान में उतरे हैं,* उनके द्वारा लक्षेश्वकर, तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला,हीना, मनेरी क्षेत्र का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को सतर्कता एवं सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। *उनके द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों में संचालित भण्डारा संचालकों के साथ मुलाकात कर उन्हें आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, कूडे को बेतरतीब न फेंकने, रोड पर अनावश्यक जाम न लगाने के निर्देश दिये गये।*

इस दौरान उनके द्वारा हीना यात्री पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुये सभी को यात्रा सम्बन्धी जरुरी निर्देश दिये गये।
*उनके द्वारा हीना पंजीकरण केन्द्र पर कांवडियों से मिलकर उनके हाल-चाल पूछते हुये यात्रा अनुभव का फीडबैक लिया गया तथा उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी गई।*
*एस0पी0 द्वारा सभी कांवडियों को जागरुक करते हुये उन्हें दोपहिया वाहन मे सदैव हेलमेट का प्रयोग करने, वर्षात के चलते सुरक्षित स्थानों पर रुकने, वाहनों को तेज गति में न चलाने, रात्रि में अनावश्यक यात्रा न करने, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, दोपहिया वहानों के साइलेंसर न हटाने, लाउडस्पीकर की ध्वनि कम रखने, यातायात नियमों का पालन करने तथा रोड पर जाम की स्थिति पैदा न करने की हिदायत दी गई।

Next Post

दुपहियां एवं चौपहिया वाहनों से 10 और 15 साल तक चलने के नियम लागू नहीं किया जाय

  सभी दुपहियां एवं चौपहिया वाहनों के स्वामियों से निवेदन है कि आप सभी मिलकर एन. जी. टी. के द्वारा 10 साल एवं 15 साल के लिए हम सभी पर जो नियम लगाए जा रहे हैं वे आम जनता के खिलाफ हैं। 🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा अतः उनको वापस लेना […]

You May Like