HTML tutorial

जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,

पढ़ें

 

उत्तराखंड में श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव में गुणकारी काली हल्दी, काला चावल 1800 का/kg 400 रुपये में खरीदारी करें

 Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव में गुणकारी काली हल्दी, काला चावल 1800 का/kg 400 रुपये में खरीदारी करें +91 91933 44591अनु चौहान

,7983825336  पर संपर्क कीजिएगा । आज का स्थान  सर्वे ऑफ इंडिया  ग्राउण्ड  हाथि बड़ कुला, हमेशा के लिए/10 राजपुर रोड बैंक ऑफ इंडिया के पास देहरादून से प्राप्त  कीजिएगा। +91 91933 44591 अनु चौहान

 

जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आज आराघर से जोगीवाला चैक, घंटाघर से प्रिंसचैक होते हुए सहारनपुर चैक, लेंसीडाउन चैक से घंटाघर-चकराता रोड आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 20 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 42 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 42300 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 26 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 13000 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 55 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 138400 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है, कई स्थानों पर लोग सामान फुटपाथ पर रख दे रहे है, उन्होनंे जनमानस से अनुरोध किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जो अभियान चल रहा है उसमें सहयोग करें ताकि फुटपाथ खाली रह सके। कहा अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर अभी तो अर्थदण्ड लग रहा, बार-2 ऐसा किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी। उन्होनंे सभी से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।

Next Post

प्रदेश के लोकप्रिय वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पॉलिटेक्निक भवन का शिलान्यास किया

आगे पढ़ें उत्तराखंड में श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव में गुणकारी काली हल्दी, काला चावल 1800 का/kg 400 रुपये में खरीदारी करें  Pahado Ki Goonj May 16, 2023 उत्तराखंड में श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव में गुणकारी काली हल्दी, काला चावल 1800 का/kg 400 रुपये में खरीदारी करें +91 91933 44591अनु चौहान ,7983825336  […]

You May Like