HTML tutorial

जेल के भागने का प्रयास कर रहे तीन कैदी दबोचे ।

Pahado Ki Goonj

जेल के भागने का प्रयास कर रहे तीन कैदी दबोचे

हल्द्वानी। जेल की दीवार से कूदकर भागने का प्रयास कर रहे तीन कैदियों को जेल सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा। पूरे मामले में जेल प्रशासन  तीनों कैदियों को खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है।
हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे के करीब पॉक्सो एक्ट में बंद विचाराधीन तीन कैदी जेल की दीवार पर पाइप के सहारे चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक कैदी ने दीवार से छलांग लगा दी। जेल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कैदी को धर दबोचा। तीनों कैदियों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर जेल अधीक्षक के हवाले किया। बताया जा रहा है कि भागने वाले तीनों कैदी पॉक्सो एक्ट में बंद हैं. इन कैदियों में एक मध्य प्रदेश, एक उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, जबकि एक उत्तराखंड के नानकमत्ता का रहने वाला है। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि तीनों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देने की कार्रवाई की गयी है।

 

आगे पढ़ें

मंत्री यादव के उत्तराखंड स्थित घर और फ्लोर मिल पर आईटी का छापा
हल्द्वानी।  राजस्थान की गहलोत सरकार  में उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री और कोटपुतली से विधायक राजेंद्र सिंह यादव  के राजस्थान और उत्तराखंड स्थित घर और फ्लोर मिल पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। े किच्छा में आईटी की टीम ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे यादव फूड्स फ्लोर मिल और आवास विकास स्थित उनके घर पर एक साथ छापा मारा।चार पांच वाहनों में पहुंची टीम घर के अंदर कागजातों की जांच कर रही है। बाहर से स्वजनों का कोई संपर्क नहीं है। इसलिए अंदर क्या चल रहा है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री के कोटपुतली स्थित फ्लोर मिल और घर पर भी छापा पड़ा है। राजेन्द्र यादव के भाई विजय पाल यादव का परिवार फ्लोर मिल का संचालन करता है। आवास विकास कॉलोनी किच्छा निवासी राजेंद्र पाल सिंह यादव राजस्थान के कोटपुतली से विधायक हैं। वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी भी रहे। पहले वह राजस्थान सरकार में जनशक्ति नियोजन व मोटर गैराज स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे। बीते साल नवंबर में हाईकमान ने राजस्थान सरकार में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाते हुए गृह राज्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया।

Next Post

उत्तराखण्ड की जमीनों को नहीं लुटने देंगें-धामी , अंतिम दोषी की गिरफ्तारी तक जांच जारी रहेगी , राज्य के युवाओं के साथ नहीं होने देंगें अन्याय

उत्तराखण्ड की जमीनों को नहीं लुटने देंगें-धामी अंतिम दोषी की गिरफ्तारी तक जांच जारी रहेगी राज्य के युवाओं के साथ नहीं होने देंगें अन्याय देहरादून। पहाड़ो कि गूंज यूं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक राज्य को 2025 तक मॉडल राज्य बनाने, नशा मुक्त राज्य बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त […]

You May Like