HTML tutorial

खरादी में नियुक्त पुलिस जवान हरी मोहन ने कर्तव्यनिष्ठता से प्रसन्न हुए श्रद्धालु । जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखंड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई*

Pahado Ki Goonj

खरादी में नियुक्त पुलिस जवान हरी मोहन ने कर्तव्यनिष्ठता से प्रसन्न हुए श्रद्धालु*
*जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखंड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई*

उत्तरकाशी :-  ब्यूरो

बीते बुधवार को यमुनोत्री धाम मार्ग रानाचट्टी के पास लैंडस्लाइड होने के कारण बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया था, जो कि अब यातायात हेतु सुचारू है। मार्ग अवरुद्ध होने के दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही रोक कर ठहराया गया। इसी दौरान यमुनोत्री धाम यात्रा के पड़ाव खरादी में नियुक्त पुलिस जवान हरिमोहन राणा द्वारा खरादी में आने वाले सभी बड़े वाहनों को सतर्कता के साथ वहीं पार्क कर यातायात व्यवस्था बनाई गई तथा श्रद्धालुओं में इस दौरान किसी प्रकार का भय का माहौल पैदा न हो या उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जवान द्वारा सुबह तड़के से ही लगातार सायं तक अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं का हरसम्भव सहयोग किया गया। जिससे यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु पुलिस जवान के कर्तव्यनिष्ठता और उनके द्वारा किये गए सहयोग से बहुत अधिक प्रसन्न हुए,उनके द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट करते हुए उत्तराखंड पुलिस की भरि-भूरि प्रशंसा की ।पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा पुलिस जवान हरिमोहन राणा के कार्य की सराहना करते हुए जवान को 5000 रु0 का पारितोषिक देने की घोषणा की गई।

Next Post

जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते कोटद्वार स्थित झंडा चैक में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया

पौड़ी, पहाडोंकीगूँज,जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते कोटद्वार स्थित झंडा चैक में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर कोटद्वार शिव सिंह व ट्रांसपोर्ट अधिकारी अभिलाष गैरोला द्वारा प्रतिभाग किया गया। संयुक्त चेकिंग अभियान में ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट जंप, बिना हेलमेट अन्य के तहत चालान किए […]

You May Like