HTML tutorial

शहीदों का सम्मान से लोकतंत्र जिंदा रहेगा आजादी दीवाने रहे बलिदानी राजा नाहर सिंह की 99,महाशय राजपाल की 93 जयंती पर श्रद्धांजलि

Pahado Ki Goonj

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,दिन 6 अप्रैल महान बना रहे आजादी के दीवानों को सम्मान देते रहने से लोकतंत्र जिंदा रहेगा।आज के दिन
93 वर्ष पूर्ण महान क्रांतिकारी का जन्म हुआ था जिन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु में युगांतर पार्टी से जुड़कर आजादी की लड़ाई लड़ी थी इन की और अनंता चक्रवर्ती की जयंती पर सादर नमन
महान आर्य समाजी महाशय राजपाल का बलिदान 93 वर्ष पूर्व आज के दिन चांदनी चौक चांदनी मैं हुआ था श्रद्धा पूर्वक नमन
1857 की क्रांति के दौरान बलिदान देने वाले राजा नाहर सिंह का जन्म आज के दिन 99 वर्ष पूर्व हुआ था।समाज सेवी ई0विश्वंभर नाथ बजाज प्रत्येक देश के बलिदान देने वाले कि जयंती पर श्रद्धांजलि देते रहते हैं। इनकी जयंती पर सादर प्रणाम करते हुए समाज सेवी ई0विश्वंभर नाथ बजाज शत शत नमन किया हैं

Next Post

देर रात यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

देहरादून। देर रात जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगीे ग्राम के समीप मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यूटिलिटी वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए […]

You May Like