HTML tutorial

मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ शरदोत्सव मेले का उदघाटन पर विकास कर्यो का सुभारम्भ

Pahado Ki Goonj

jeetmani painuli:

https://youtu.be/aIp9-yrX-18

jeetmani painuli:

https://youtu.be/i1XPvo5Nn0U

पिथौरागढ़, पहाडोंकीगूँज,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा पिथौरागढ़ के अंतर्गत 91.23 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन के0एन0यू0रा0आ0इ0का0 पिथौरागढ़ के विद्यालय का पुननिर्माण एवं खेल मैदान का सुदृढ़ीकरण, 179.38 लाख रू0 की लागत से एस0डी0एस0रा0इ0का0 पिथौरागढ़ में मिटिंग हाल, प्रयोगशाला एवं हाईटेक शौचालय का निर्माण, 40.50 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0कुम्डार में लाइब्रेरी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, 64.29 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन  सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोट्स स्टेडियम में शूटिंग रेन्ज शैड का निर्माण कार्य, 41.72 लाख की लागत से निर्माणाधीन जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के कार्यालय भवन का सौन्दर्यीकरण, 29.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र विण पिथौरागढ़ के नये हैचरी का निर्माण, 256.73 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय सदर में पॉली क्लीनिक की स्थापना, 315.34 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन 13 जनपद 13 डेस्टिनेशन पर्यटन के विकास सम्बन्धी कार्य, 342.09 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में 9 चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टिल के निर्माण कार्य, 81.32 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सीम सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित के कार्य, 64.95 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सिलिंग्या सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित का कार्य, 80.83 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन थरकोट सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित योजना का कार्य, 64.83 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सिलौली सोलर पंपिंग पेयजल योजना केन्द्र पोषित का कार्य, 42.48 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत मर्सोलीभाट खतेड़ा मोटर मार्ग के किमी0 8 में डामरीकरण का कार्य, लम्बाई 1.00 किमी0 के कार्य, राज्य योजनान्तर्गत 155.68 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन जनपद के अंतर्गत टनकपुर रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से टाला फगाली मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य किये जाने के कार्य,

Next Post

अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार । उत्तरकाशी :- नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट, अनुज के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर मंगलवार को […]

You May Like