HTML tutorial

अगस्त क्रांति पर सीएम के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम टाउन हॉल देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजनों द्वारा आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेनानियों के परिजनों को लेकर कुछ घोषणाएं कीं। राज्य सरकार के द्वारा इन परिवारों के प्रति गंभीरता के साथ सहयोग की भी बात कही गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन किए जाने की घोषणा की। साथ ही हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने संघर्ष कर भारत को आजादी दिलाई. देश की आजादी के लिए हमारे इन वीरों ने अपना सब कुछ समर्पित किया। 09 अगस्त, 1942 की घटना भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। इसी दिन अगस्त क्रांति यानी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। सेनानियों के आश्रितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। जिन उद्देश्यों के लिए देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई, आज उन उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

आगेपढें

उत्तराखंड के बेरोजगारी को दूर करते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र का अल्प  प्रयास के योगदान करते हुए देव भूमि उत्तराखंड प्रगति की ओर है।2005 से टिहरी बांध प्रभावित प्रातपनगर गाजणा छेत्र  समस्याओं को दूर करने केलिए चलाए गये आंदोलन को सफलता दिलाने के लिए  गंगोत्री से केदारनाथ मार्ग पर स्थित चवाड़ बैंड  पर चलाने से 4 मांगे राज्य सरकार ने  मानी है जिसे राज्य व केन्द्र सरकार ने लागू करना है।30 मार्च 2011 मुख्य सचिव का लंबगावँ से केदारनाथ बदरीनाथ मार्ग का निरीक्षण कराने के बाद वर्ष2014 lkkc मोटर मार्ग केमुड़ा से चमियाला तक निर्माण कार्य करने से मार्ग में बड़ी बसों की आवाजाही से देश विदेश के यात्रियों के समय एवं धन की बचत हुई।10 सितम्बर2011 में 5वर्ष से लंबित लोकसेवा आयोग में अबर अभियंता ओं की नियुक्ति से बेरोजगारी में रोजगार के साथ साथ प्रदेश के विकास में भागीदारी कराने के लिए प्रकरण को प्रकाशित करने से14 सितंबर 2011से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हुई।श्री बद्रीनाथ धाम में यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुभिधा दिलाने के लिए टुकन व्यबस्था के सुझाव का संज्ञान मन्दिर समिति ने लिया जिससे जहां यात्रा में रिकॉर्ड बृद्धि हुई वहीं प्रदेश के लोगों का रोजगार बढ़ा।वर्ष 2013 15,16 जून केदारनाथ आपदा के लिए 28फरवरी2013 में सुभिधा देने के लिए आगाह सरकार ,मन्दिर समिति को किया था ।टीवी चैनलों ने अपने विज्ञापन लेने के लिए उत्तराखंड सरकार की केदारनाथ आपदा के बाद बुरी तस्वीरों के प्रसारण कर उत्तराखंड में रोजगार व बच्चों की पढ़ाई   प्रभावित हुई।इनके विकल्प के लिए समाचार पोर्टल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
जुलाई 2013 से संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय
समिति के रूप में 11 बैठकों एवं11 माह तक लगातार दूरसंचार विभाग से लेकर सरकार एवं राज्यपाल के साक्षात्कार  को प्रकाशित कर लेने के बाद  जहां उत्त्त्तराखंड एवं अन्य पहाड़ी राज्य्यों में ओ यफ़ सी
लाइन बिछाने के बाद  जहां पोर्टल बनाने वाले लोगों को रोजगार गारंटी मिलने की सम्भावना बढ़ी । पत्रकारों को कल्याण कोष से सुभिधा मिली जिसे अब पेंशन योजना प्रभावित करने का काम सूचना विभाग में पत्रकार कल्याण समिति की ना समझ या ताना साही से करदिया है।अन्य प्रदेश में सरकार दे रही है।यहाँ रोकने का काम कर दिया गया है ।जबकि अपने कार्यों के लिए किसी भी नियम को लागू कर प्रदेश की अलग पहचान अधिकारी बना रहे हैं।
वहीं बैंकों में ग्राहकों को घण्टो अपने रुपये निकालने में लाइन में खड़े रहने  की सजा से मुक्ति मिलते हुए सुभिधा मिली है। साथ ही निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रवेश कराने के लिए निजी स्कूलों पर मनमानी रोकने के लिए दबाव का बना।
मार्च 2014 में 69 सचिवालय के पदोन्नति पाए अनुभागधिकारियों एवं अन्य को एक माह से लान में धूप एवं इधर उधर घूमते मिले।मालूम हुआ  यस ए डी द्वारा निर्धारित स्थान नहीं दिये जाने पर उनका मनोबल गिरा हुआ है।शासन के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें  सरकार से स्थान दिला कर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ विकास को बढ़ावा दिया। सहकारिता ऋण 5प्रति शत की जगह2 प्रतिशत, चेकबन्दी ,50 हजार रुपये किसानों को फसल छति पूर्ति देने के लिए दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार ने संज्ञान लेते हुए किसानों को 2015-2016 में देना सुरु किया। दिनांक 17 सितम्बर 2018 से  गैरसैंण राजधानी अभियान को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,विश्व प्रसिद्ध समाज
सेवी स्व सुंदर लाल बहुगुणा  जी के जन्मदिन पर दीये गये
साक्षात्कार के बाद पहाडोंकीगूँज का संज्ञान सरकार ने लेकर ग्रीष्मकालीन राज धानी का निर्णय लिया। श्रीबद्रीनाथ धाम की पूजा विधि वत करने एवं देश में जिरोग्राउंड पर काम करने से कोरोना महामारी लाकडाउन में 300 से ज्यादा पत्रकार शहीद हुए हैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को संवैधानिक व्यवस्था का अंग बनाते हुए कानून बना कर सुभिधा देने के लिए दिनांक31 मई से 6 जून2021 तक अपने निवास स्थान बांध प्रभावित छेत्र लिखवार गावँ में मौन वर्त लेकर धरना प्रदर्शन के फल स्वरूप श्री भगवान बद्रीविशाल की पूजा समय से होने लगी है।

पत्र की स्पस्ट सोच है कि उत्तराखंड देव भूमि को 21 साल की उदासीनता को  दो साल में पलायन रोक कर आत्मनिर्भरता की ओर  पहाडोंकीगूँज पत्र के सुझावों को लेकर बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों की प्रदेश के विकास पलायन रोकने के लिए  सद बुद्धि देते हुए इच्छा शक्ति जागृत  माह काल  देवाधिदेव शंकर भगवान करें ।

सहयोग

समाचार 798382533 पर भेजिएगा ।

निशुल्क समाचार भेजने की जन सेवा में आपके द्वारा सहयोग दान रूप में विज्ञापन रूप में कृपा कर करना चाहें। paytm न0 9456334283

Pahadon ki goonj   boi

A/c no ;705330110000013

IFSC:BKID0007053 

Next Post

नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिगों से दुष्कर्म का आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी गिरफ्तार

देहरादूनरू नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों का रेप करने वाले आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रतूड़ी को ऋषिकेश के श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले ही मामले खुलासा हुआ था कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्या दत्त रतूड़ी नाबालिग […]

You May Like