HTML tutorial

उत्तरकाशी :- अवैध डोडा पोस्त बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

अवैध डोडा पोस्त बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :- पहाड़ो कि गूंज
पिछले माह दिनांक 4 जून को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR05AB-8080 (महिन्द्रा रिबोल्ट) से दो व्यक्तियों बलविन्द्र सिंह व मेजर सिंह को 38 किग्रा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में *NDPS ACT की धारा 8/15(B)/60* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 मनीषा नेगी द्वारा की जा रही है अभियुक्तों से उक्त माल के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गई तो पूछताछ पर दोनो अभियुक्तों द्वारा ऊपरीकोट निवासी 02 व्यक्तियों से डोडा पोस्त खरीदना बताया गया था। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने हेतु उक्त माल को बेचने वाले दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु विनोद थपलियाल, थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसमें विवेचक उ0नि0 मनीषा नेगी द्वारा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित करने के उपरान्त बीरवार को दोनों अभियुक्तों को ऊपरीकोट से गिरफ्तार किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही में *धारा 27(A) NDPS Act की बढोतरी की गई। गिरफ्तार किये गये नरेश चौहान पुत्र नौनियाल व दिनेश चौहान पुत्र नौनियाल सिंह निवासी ग्राम ऊपरीकोट पोस्ट ऑफिस भराण गांव तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 31 वर्ष दोनों को आज न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि अवैध नशे के कारोबार में सलिंप्त/बेचने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

Next Post

तहसील पुरोला व डुंडा में प्रसाशन ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण । अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद ।

तहसील पुरोला व डुंडा में प्रसाशन ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण । अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद । उत्तरकाशी :- पहाड़ो कि गूंज ब्यूरो एसडीएम पुरोला सोहन सैनी एवं डुंडा आकाश जोशी द्वारा अपने अपने क्षेत्रांर्गत कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी द्वारा खंड विकास अधिकारी […]

You May Like