HTML tutorial

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की मासिक बैठक पट्टी रौनद रमोली ग्रामपंचायत गैरी राजपूतों में संपन्न हुई

Pahado Ki Goonj

टिहरी(पहाडोंकीगूँज) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की मासिक बैठक का आयोजन न्याय पंचायत पनियाला के ग्राम गैरी राजपूतों की पट्टी रौनद रमोली में संपन्न हुई बैठक में पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में 100 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी की बूथ स्तर से ब्लॉक स्तर मजबूती को लेकर चर्चा की गई।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने संबोधित करते हुए कहा कि “विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस जनता के द्वार जाने का काम कर रही है, जिसका मूल उद्देश्य पोलिंग बूथ को मजबूती देना है।बीजेपी का कुशासन जो कि पूरी तरह से झूठ के बल पर आधारित है यह रोजी रोटी, रोजगार, स्वरोजगार, महंगाई की बात नहीं करती है।बीजेपी के 4 सालों में विकास के नाम पर एक भी कार्य नहीं हुआ है।आज जनता त्राहि त्राहि कर रही है, कांग्रेस अपने कर्तव्य का निर्वहन कर जनता के सुख दुख में साथ खड़ी है।”
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बीजेपी पे निशाना साधते हुए बताया कि किस प्रकार बीजेपी ने जनता को छलने का काम किया है और झूठ फरेब फैला कर जनता को गुमराह किया है। ऐसी नीक्कमी बीजेपी सरकार को २०२२ में सत्ता से बाहर करने का काम जनता करेगी।
कांग्रेस पार्टी में ग्राम पंचायत कोर्दी, गैरी राजपूतों की, हलेथ, गोदड़ी, क्यार्की, बेत्थान से प्रधान आंनद सिंह चौहान, महावीर सिंह, शिव सिंह, गोविंद सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, उदय सिंह चौहान, किशन सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश सिंह, मनवीर सिंह, पवन सिंह, हिम्मत सिंह, गीता सिंह, राजेंद्र सिंह थलवाल, मकान सिंह लखन सिंह, उज्जवल दास तोता सिंह, तुलसीदास, अब्बल दास बिशन सिंह, तुलसीराम, बलवीर सिंह नेगी, बलवंत सिंह, देव सिंह, कोमल सिंह, भगवान सिंह, चेत सिंह, विजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अतर सिंह बिष्ट, धूम सिंह नेगी, बच्चन सिंह नेगी, माडो सिंह बिष्ट, हुकम सिंह, आनंद सिंह, रमेश बिष्ट, विक्रम सिंह नेगी, बाग सिंह नेगी, ज्ञान सिंह, रघुवीर रावत, कुंवर सिंह, अरविंद नेगी, संदीप रावत, मुंशी भंडारी, हिम्मत सिंह, मनवीर सिंह, लखन सिंह, पवन सिंह, डॉक्टर सुंदरलाल, नक्शा सिंह राणा, सुखदेव सिंह, शेर सिंह, मुकेश सिंह, अतर सिंह, साहब सिंह, उमेश सिंह, भगवान सिंह, आनंद सिंह नेगी, अन्य कई संख्या में लोग शामिल हुए।
बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सबल सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।()

( घाट चमोली जिले के लोग 3 मार्च 2021को लाठीडंडे खाने के बाद  श्रीनगर तक पैदल यात्रा कर आये तो तब डेड लेन की सड़क मिली आप पत्र भेजकर तो देखें आपके पत्र ही विकास की नीब रखेगा उक्त पहाडोंकीगूँज समाचार पत्र में मा प्रधानमंत्री जी को संबोधित पर अपने स्तर से मा प्रधानमंत्री को भेजने की कृपा करें

बैठक में मुरारीलाल खंडवाल, बर्फ चंद्र रमोला, धूम सिंह रंगढ़, जोत सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह भंडारी, राकेश सिंह थलवल, मोहन सिंह नेगी प्रधान गैरी, छप्पन डंगवाल पूर्व प्रधान कुर्दी, विजय सिंह राणा पूर्व प्रधान गैरी, मनोज लाल क्षे पं गैरी बेथान हालेथ, शिव सिंह पोखरियाल, पदम सिंह, भरत चन्द रमोला मुकेश रावत, राजेश रावत, सुरवीर सिंह चौहान, सौरव रावत, प्रवेश रावत, भाग सिंह नेगी, सूरत रमोला युद्धवीर कलूड़ा, बच्चन सिंह कलूड़ा, ज्ञान सिंह रावत विजेंद्र नौटियाल, डॉक्टर जय सिंह चौहान, धीरेंद्र महर, प्रवीण पवार विजय बिष्ट, भाग सिंह बिष्ट दिनेश चौहान, हीरा सिंह कलुदा ,वीर लाल गैरोला, सुशीला भट्ट, हिमा देवी, गिरबीर नेगी, विक्रम थलवाल,अजय रावत आदि कई संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Post

नगर पालिका बडकोट में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने अधिशासी अभियंता से कि वार्ता ।

बडकोट में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने अधिशासी अभियंता से कि वार्ता । बड़कोट। ( मदनपैन्यूली )                                   नगर पालिका बड़कोट के विभिन्न वार्डों में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने पूर्व […]

You May Like