HTML tutorial

दो सैनिकों की मौत से हड़कंप मच गया

Pahado Ki Goonj

पटना। दानापुर के सगुना मोड़ के मंगलम इलाके में दो फौजियों की मौत की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना रविवार देर रात की है, जहां एक फौजी ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके तुरत बाद खुद को भी गोली मार ली, जिसमें उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक संतोष दानापुर के मंगलम इलाके में किराये के मकान में रहता था। रिेंकेश रविवार रात उससे मिलने आया था। सुबह संतोष के कमरे से उसकी लाश मिली और पास ही संतोष का भी शव पड़ा हुआ था। दोनों को गोली लगी थी और पास में ही दोनों के के राइफल पड़े थे।

मौके पर पटना पुलिस के साथ आर्मी के अफसर भी मौके पर पहुंच कर तहकीकात कर रहे हैं। दोनों बीआरसी के जवान थे। सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी व डीएसपी पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। वहीं बिहार रेजिमेंट सेंटर के अधिकारी भी सेना के जवान के साथ मौजूद है,जांच जारी है और घटना के वजह का पता लगाया जा रहा है ।

छपरा का रहनेवाला था संतोष, आरा का रहने वाला था रिंकेश

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान संतोष सिह छपरा का रहने वाला था व रिंकेश कुमार आरा जिले का रहने वाला था। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और एक साथ सेना में कार्यरत थे। घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है।

परिजनों ने बताया कि गोली चली, दो हत्या हो गई और लेकिन जिस घर में दोनों की हत्या हुई उसके मकान मालिक को खबर नहीं, ये कैसे हो सकता है? परिजनो के मुताबिक यह संगीन मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक संतोष रिंतेश से अपने यहां शादी करने का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आज सुबह दोनों के बीच उसी बात को लेकर बहस हो रही थी और बहस के बाद हाथापायी शुरू हो गई।

इसी बीच एक जवान ने राइफ़ल से साथी जवान को गोली मार दी और फिर ख़ुद को भी गोली मार लिया । दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । हालांकि पुलिस अभी किसी तरह की बात से इंकार कर रही है, पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है।

Next Post

गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर आग लगने से मची अफरातफरी

नैनीताल। ज्योलिकोट भवाली मार्ग पर विरभट्टी के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। इस दौरान विस्फोट के ट्रक के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर भागकर जान बचाने में सफल रहे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक […]

You May Like