HTML tutorial

अतिवृष्टि से एक पंचायत घर क्षतिग्रस्त, जेई की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। चमोली में पोखरी के ताली-कंसारी गांव में मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे अतिवृष्टि से एक पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गया। यहां सो रहे  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के जेई मयंक सेमवाल (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बैनोली, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग को गंभीर घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि घटना में अनिल नेगी, निवासी नौली, पोखरी, जयपाल सिंह, जिला सिरमोर, हिमाचल प्रदेश और रमेश राणा निवासी- बांसगढ़ी, जिला वर्धा नेपाल घायल हो गए। घायलों का उपचार सास्वा केंद्र पोखरी में चल रहा है।
इन दिनों यहां ताली-कंसारी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसी कार्य के चलते जेई समेत मजदूर पंचायत घर में निवास कर रहे थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Next Post

प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत

देहरादून।प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा ने उपचार के दौरान दून अस्पताल में दम तोड़ दिया। राणा पिछले चार दिन से दून अस्पताल में एडमिट थे। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह राणा ट्रेन में सफर करने के दौरान संक्रमित हुए थे। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना से […]

You May Like