महाविद्यालय डाकपत्थर में इको फ्रेंडली दीपावली पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ।

Pahado Ki Goonj

महाविद्यालय डाकपत्थर में इको फ्रेंडली दीपावली पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ।

प्रतियोगिता में कुणाल पटेल प्रथम ।

देहरादून । वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर,विकासनगर देहरादून में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ राखी डिमरी ने इको फ्रेंडली दीपावली पोस्टर प्रतियोगिता के अवसर पर तमाम छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट चेंज के खतरों कोसमझने की आवश्यकता है।उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतीकों को रेखांकित करते हुए पर्यावरणीय प्रभावो को समझाया।उक्त प्रतियोगिता में कुणाल पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान निधि चौहान एवं तृतीय स्थान पर शुभम भारती रहे।विशेष पुरस्कार अभिषेक पांचाल,आयुषी,एवं दिव्यांशु ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जूरी के अहम सदस्य प्रोफ़ेसर राधेश्याम गंगवार,डॉक्टर रोशन केषटवाल एवं डॉक्टर दिलीप भाटिया ने मूल्यांकन कर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की.महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी आर सेमवाल जी ने पोस्टर प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को समझने की आवश्यकता है।ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव न केवल जीव जंतुओं पर असर होता है बल्कि समूची जैव विविधता खतरे में पड़ सकती है।

Next Post

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में महिलाओं ने नृत्य और गीतों से समा बांधा

मेले के दूसरे दिन लोगों ने खूब उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए पारंपरिक उत्पाद खरीदे गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 में रही नेपाली  संगीत कि धुम सोनाली राय  ने अपनी प्रस्तुति से लोगो का दिल जित देहरादून,पहाडोंकीगूँज,  गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून […]

You May Like