HTML tutorial

बड़कोट :- सरकार के दोहरे मापदंड को लेकर सांकेतिक धरना ।

Pahado Ki Goonj

सरकार के दोहरे मापदंड को लेकर सांकेतिक धरना !

  

बड़कोट :-   (मदनपैन्यूली)   यमुनाघाटी के डख्याट गावं के रहने वाले प्रवीन जयाडा पर विभिन्न धाराओ में मुकदमे को वापिस लेने और न्याय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहन प्रवक्ता विजय पाल रावत ने अपने निजी आवास चित्रकूट में सांकेतिक धरना और एक घंटे का मौन धारण किया, कुछ दिनों पूर्व ही प्रवीन जयाडा कोरोना पोजिटिव पाए गये थे जिनका सेम्पल एम्स अस्पताल में हुआ था लेकिन रिपोर्ट आने से पूर्व ही प्रवीन को घर भेज दिया गया, एम्स प्रशासन की लापरवाही छूपाने में प्रवीन पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन अब सूबे के काबिना मंत्री सतपाल महाराज का मामला प्रदेश में खूब गरमाया हुआ है तो कांग्रेस भी इस मामले को भुनाने में लग गयी है, विजय पाल का कहना है कि इस मामले में NSUI और कांग्रेस का उन्हें पूरा समर्थन है जिस पर एक राज्य में दो दो कानून कैसे हो सकते है, आम आदमियो और मंत्रियो पर कानून का दोहरा मापदंड को लेकर उन्होंने सरकार से भी सवाल पूछे है और प्रवीन को बेगुनाह बता कर उसे न्याय देने की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने सतपाल महाराज और पुरे परिवार की कार्यशैली पर भी सवाल उठा कर कोर्ट जाने की भी बात कही है इस धरने में सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए अनिल आर्य, बाबूराम ,खुशपाल आदि शामिल रहे !

Next Post

धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले किया गया सैनेटाइज

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को भी खोलने जा रही है। लिहाजा, इन्हें सैनेजाइज करने पर खासा जोर दिया जा रहा है। वहीं, राज्य सरकार के इस फैसले का श्रद्धालुओं […]

You May Like