HTML tutorial

खुल गए चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट

Pahado Ki Goonj

चमोली। चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह पांच बजे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खोले गए। हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी श्रद्धालुओं को धाम में जाने के अनुमति नहीं है।
बीती 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से हिमालय क्षेत्र में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिए पुजारियों की सीमित संख्या के साथ रवाना हुई थी। 16 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए पनार बुग्याल में रुकी थी। 17 मई शाम को डोली भगवान रुद्रनाथ मंदिर पहुंची और 18 मई सुबह पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोल दिये गए हैं। कपाट खुलने के बाद पुजारी महादेव भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ का महाअभिषेक पाठ किया। बता दें कि रुद्रनाथ में भगवान शिव के मुखारविंद के दर्शन होते हैं जो अपने आप में इस मंदिर की विशेष महत्ता है। शिव के मुखारविंद दर्शन के लिए हजारों की संख्या देश-विदेश से हर वर्ष श्रद्धालु 22 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद पहुंचते हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

Next Post

दून में मिला एक और कोरोना संक्रमित , मरीजों का आकड़ा हुआ 93

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आकाड़ा 93 हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति […]

You May Like