HTML tutorial

कवन सो काज कठिन जगमाहि, जो नहि होय तात तुम पाहि।

Pahado Ki Goonj

कवन सो काज कठिन जगमाहि,
जो नहि होय तात तुम पाहि।

लिखवार गावँ ,टिहरी गढ़वाल चन्द्रशेखर पैन्यूली,दीन दयाल बिरिदु संभारी,हरहु नाथ मम संकट भारी।
सभी सनातन धर्मावलंबियों,समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं,चैत्र पूर्णिमा को श्री बजरंग बली जी का जन्म हुआ था,कलियुग में हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है,हनुमान जी सभी दुःख, विपत्तियों, संकटों का नाश करके अपने भक्तों का कल्याण करते हैं।

भगवान श्रीराम जी के परम प्रिय ,अंजनीसुत,मारुति नन्दन,

दशग्रीव दर्पहा,पवनपुत्र,बजरंगबली की कृपादृष्टि सदैव बनी रहे,आज हनुमान जन्मोत्सव पर मैं श्री हनुमान जी से वर्तमान में पूरे विश्व पर कोरोना नामक संकट के विनाश की प्रार्थना करता हूँ।

कलियुग में अपने भक्तों के समस्त कष्टों का नाश करने वाले श्री हनुमान जी पूरे देश के इस महासंकट का नाश करके सभी देशवासियों की रक्षा करें।ये देश का सौभाग्य है कि जिस तरह त्रेतायुग में भगवान श्रीराम जी के साथ संकटमोचक हनुमान जी थे

उसी तरह वर्तमान समय मे देशवासियों के संकट के समय देश के प्रधान सेवक  नरेन्द्र मोदी जी लगातार देश के संकटों से निपटने के लिए दिन रात कार्यरत है,ईश्वर की कृपा से पीएम मोदी के कार्यकाल में ही उनकी टीम और विभिन्न राज्यों में सनातन धर्म और संस्कृति पर गर्व करने वाले राजनेताओं के हाथों कमान है,जहाँ पूरी दुनिया मे  नरेन्द्र मोदी जी का जलवा है तो योगी आदित्यनाथ जैसे कड़क और कर्मठ नेता की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ती ही जा रही है,ये भी एक सुखद अनुभूति है कि देश मे पीएम मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल के दौरान ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के भव्य मंदिर का रास्ता साफ कर दिया और मन्दिर के भव्य निर्माण हेतु सरकार द्वारा एक ट्रस्ट का गठन करके कार्य आगे बढ़ रहा है।श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हम बजरंग बली हनुमान जी से उन सभी कोरोना योद्धाओं की सलामती की कामना करते हैं जो दिन रात मानव जाति को बचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे है, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री,डॉक्टर, सभी नर्सिग स्टाफ,पुलिस,प्रशासन,विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी कर्मचारी,पत्रकार,विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी,उद्योगपति, व्यापारी,विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता,फिल्मी जगत की कई हस्तियां ,सफाई कर्मचारी,आदि तमाम लोग कोरोना के महासंकट में कोरोना के संक्रमण को रोकने और लोगों में जागरूकता लाने हेतु देश को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं

इन सभी को श्री हनुमानजी शक्ति दे और इनकी रक्षा करें। अष्ट सिद्धि ,नव निधि के दाता भगवान श्री हनुमान जी सदैव दुष्ट ग्रहों का नाश करके अपने सभी भक्तों को खुशहाल रखें,संकट कटे मिटे सब पीरा,जो सुमरे हनुमंत बलबीरा,भगवान बजरंग बली सभी कठिनाइयों से अपने सभी भक्तों का कल्याण करें ।

दुर्गम काज जगत के जेते,सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते,

भगवान बजरंग बली सभी को आरोग्य रखें,भगवान बजरंगी को नमन करते हुए आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की http://ukpk.com न्यूज  पोर्टल वेब चैनल परिवार की ओर से 

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय बजरंगबली  जय श्री राम  ।

11 लोगों को शेयर करें नष्ट हो जाएगा  कोरोना -19 हराम।।================================  जनसेवा में न्यूज पोर्टल के लिए दान, सहयोग देना चाहेंगे
नाम: pahadon ki goonj
Bank of india हरिद्वार रोड़ देहरादून
A/c no: 705330110000013
IFSC:BKID0007053

Next Post

उत्तरकाशी की सीमा में आवाजाही सुरुकीगई है -प्रदीप भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संघठन

उत्तरकाशी, प्रदीप भट्ट  जिला पंचायत सदस्य संघठन  ने जनता की परेशानी को देखते हुए लम्बगांव चावड़ गाड़ पुल से उत्तरकाशी जाने के लिए एंव उपली रमोली टिहरी गढ़वाल की जनता के लिए आवश्यक सेवा के लिए पुल से पथरों को जेसीबी मशीन से हटाने के बाद खो ल कर उत्तरकाशी की […]

You May Like