2013 के बाद सम्पादक के अथक प्रयासों से रोजगार गारंटी देनें के लिए सभी लोग येक जगह पर मिल कर बिचार करें

Pahado Ki Goonj

जिनके  पोर्टल  सूचि वद नही हुए  उनके प्रति व्यक्ति 6000 रुपये  जहाँ  बेकार  खर्चा  उठाने के लिए  मजबूर होना पड़ा है  कंगाली के  कोड में  खाज  पैदा की गई है।

जब सब लोग  2013 में पोर्टल को विज्ञापन दिलाने के लिए  रूचि नहीं ले रहे थे  तो इतने  कम समय में कमाई करने के लिए  अनुकरणीय उदाहरण देते हुए  उत्तराखंड में  पत्रकारिता करने के ज़ज्बा  देश में  प्राथमिकता के लिए भी माना जारहा है।

साथियों  भारतीय किसान मजदूरों  का  अपना देश  है। गाँव  देश की  आत्मा का वास है   हम  ज्यादातर  लोग  गाँव के लोग है।आपको रोजगार के अवसर और उत्तराखंड के ग्रामीण  क्षेत्रों के विकास के लिए जुलाई 2013 से मई 2014 तक, संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति के 1 साल के अनेकों संघर्ष का प्रणाम हैं कि उस समय  उत्तराखंड में आज 5 पोर्टल के बाद 1044 पोर्टल सुदूर  गाँव  से देश के विकास में अपने साधनों से सहयोग करते हैं  ,आज  विज्ञापन पाने के लिए  सरकारी विभागों में काम करने के लिए   सूचना  विभाग में  पंजीकृत करने के लिए  पिछले साल से  11 महीने से  टेंडर  स्वीकृत  होने  का इंतजार कर रहे हैं ।

हमारे देश के किसानों की समस्याओं को लेकर हमारे  प्रयासों से  दिल्ली सरकार ने  5000 हजार रुपए  फासल छातियों के लिए  देना  सुरु किया है।

हम चाहते हैं कि देश का  गाँव में  सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम इसका विकास रुके नही।जिनके पोर्टल सूचि वद नहीं हुए ,उनका दर्द हमे ज्यादा है इसलिए हैं कि हमारी 1 साल के अभिनव सोच को सोच का साथ देने वाले 15 ,16 क्रांति कारी लोग रहे हैं।आप जरा सोचिए कि इस काम को पूरा करने के लिए अपना काम छोडकर पोर्टल को  गाँव गाँव   पहुंच  रखने के लिए श्री  राज्यपाल  के  साक्षात्कार लेने  उनके  पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र में  प्रकाशित करने के लिए कारगर कदम उठाकर कर  , गाँव में बढ़ावा देने के लिए आवश्यक नेट सुविधा प्रदान करने के लिए श्री राज्यपाल से मुलाकात कर आगे बढ़े। जिन लोगों के पोर्टल youtub है।वहीं  प्रदेश, देश की आर्थिक तंगी के बाद भी  सालों से सची  सेवा करने का कार्य कर रहे हैं।और सूचीकरण नही है।उनकी बैठक रविवार  रखना चाहते हैं। सभी अपनी राय, सुझाव देने का कष्ट कीजिएगा । आपके उज्वल भविष्य की योजनाओं की कामनाओं के साथ अच्छा  परिणाम  निकलेगा।संयोजक jeetmani painul

Next Post

विधायक व डी,एम,ने किया आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण । आपदा प्रभावित ग्रामीणों को दिया हरसम्भव मदद देने का भरोसा ।

विधायक व डी,एम,ने किया आराकोट बंगाण क्षेत्र का भ्रमण । आपदा प्रभावित ग्रामीणों को दिया हरसम्भव मदद देने का भरोसा । उत्तरकाशी/ पुरोला । मदन पैन्यूली । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल के साथ मोरी तहसील के नैटवाड़, गुराड़ी क्षेत्र के साथ ही हिमाचल प्रदेश से सटे […]

You May Like