HTML tutorial

दो दिवसीय अलविदा तनावमुक्ति शिविर का विधायक रावत ने उदघाटन किया

Pahado Ki Goonj

दो दिवसीय अलविदा तनावमुक्ति एवं मेडीटेशन अनुभूति शिविर का विधिवत उदघाटन ।।
यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक ने किया उद्घाटन।।

उत्तरकाशी । काशीविश्वनाथ मंदिर मैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने दो दिवसीय अलविदा तनावमुक्ति एवं मेडीटेशन अनुभूति शिविर का विधिवत उदघाटन हुआ।
कार्यकम के मुख्य अतिथि यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत एवं पालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल ने दीपप्रज्वलन कर कार्यकम की शुरुआत की हैं।

शिविर मैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के सहयोगियों ने कहा कि आज लोगों कि जीवन शैली (लाईफ स्टाईल चेयेंज) बदल रही हैं। लोगों के अंदर निगेटिव अधिक हैं,इसके लिए आध्यात्मिक जीवन शैली अपनानी चाहिए। लाईफ स्टाइल चेंज होने से लोगों को मानसिक रोग डायबिटीज ब्लड प्रेशर , डिप्रेशन के शिकार हैं।स्वास्थ रहने का एक ही उपाय हैं कि
” जियो जिंदगी टेंशन फ्री”।
इस मौके पर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत, नगरपालिका बाडाहाट चेयरमैन रमेश सेमवाल, सूरत राम नौटियाल, डा राम चंद उनियाल, विश्व विष्णु पाल सिंह रावत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।

Next Post

लोकतंत्र की रसायन विज्ञान मोदी जी पढ़ा रहे है वह घातक लग रही है

देहरादून:देखो दोस्तों जिस रूप में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में भारत के लोकतंत्र के लिए देखा है तो साफ हो गया है कि सत्ता सबको खो देती है।मेरा सार्वजनिक जीवन 1967 से जुड़ा है आज 56 वर्ष होगये सत्ता को नजदीक देखने का मौका मास्टर रतूड़ी जी राधास्वामी जी […]

You May Like