पोर्टल परिवार की नव वर्ष की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
देहरादून-मित्रों हमे बड़ी खुशी होती है जब समाचार पोर्टल की खबरें सबसे पहले वायरल होने से देश के हुक्मरान पोर्टल की खबरों का संज्ञान लेते हुए अपनी दिनचर्या बनाते हैं परन्तु आपकी जानकारी का सरकार भरपूर आनंद ले रही है परन्तु पोर्टल के लिए कुछ भी योजना न होने वह अभाव में संघर्ष कर जीने के साथ साथ सही जानकारी देने के लिये कर रहा है। जिस प्रदेश में जो पत्रकार बन्दुओं का संघठन है वह वहाँ की सरकार से बात करें
सभी पोर्टल संचालन करने वाले साथियों से अनुरोध है कि पोर्टल एंव उनके पत्रकार साथियों को मान्यता की श्रेणी में लाने के लिए मुख्यमंत्री से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बाराणसी के पोर्टल के लिए काम करने वाले साथी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बोलकर अपनी बात मनवाने के लिए कहे।
1 -पोर्टल को मान्यता दी जाय।
2-इनके पत्रकार साथियों को मान्यता दी जाय।
3-60 वर्ष के सभी प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगो को 20000 ₹सामाजिकसुरक्षा पेंशन प्रधान की जाय। 4-हाउसिंग सोसायटी में मकान आरक्षित किया जाय।5-चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए सम्पूर्ण व्यय सरकार बाहन करें। इसके लिए सभी जगह अपनी बात को कहने के लिए कार्य करें
सादर आपका साथी
जीतमणि पैन्यूली
अध्यक्ष
उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड