HTML tutorial

मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 10 नवम्बर को दिया जाएगा- सुमन

Pahado Ki Goonj

नैनीताल: जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को समयबद्धता से पारदर्शी व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 10 नवम्बर को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 16 नवम्बर को सरगम सिनेमा हाॅल में दिया जाएगा। श्री सुमन ने बताया कि मतगणना कार्य को त्रुटिरहित व निर्विवाद सम्पन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 12 नवम्बर को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 19 नवम्बर को सरगम सिनेमा में दिया जाएगा।उन्होने बताया कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को प्रशिक्षण 05 नवम्बर को दिया जायेगा।
उन्होंने सभी सम्बन्धित कार्मिकों को नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा मतदान एवं मतगणना से सम्बन्धित अपनी समस्याओं, कठिनाईयों एवं जिज्ञासाओं को प्रशिक्षकों के माध्यम से सामाधान कराने के निर्देश दिए ताकि मतदान एवं मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हों और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता, समयबद्धता एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न की जा सके।

Next Post

इस गीत को हर सुहागन से शेयर करें और सौ गुना फ़ल पाये  -गौरव पैन्यूली

☀ ????? ☀ ” सुहागन दे करवा , ,…… सुहागन ले करवा……….” सुबह सवेरे उठ के……. करवा माता धयाये……. नहा धो कर वसत्र पहन ले….. जो पिया को भाये……. सुहागन ले करवा….. सुहागन दे करवा…… चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर… हो जाऔ तैयार….. करवाचौथ मनाऔ……… और पाऔ पति का प्यार…….. […]

You May Like