गुड न्यूज -प्रतापनगर भूकम्प हो या कोरोना सबके हाथ नीचे रहे हैं यह हमारी पुरानी परम्परा को बदलनाहै जानिये कैसे

Pahado Ki Goonj

कोरोना काल मे समाजिक कार्य करने वाले सम्मानित लोगो को साधुवाद

शिक्षा के अभाव में हाथ नीचे करते हुए बुद्धिमान व्यक्ति की
पेट के खातिर हम क्या क्या काम करने लगते औऱ करते रहे हैं। प्रतापनगर के फिकवाल लोगोँ का सरल काम था अपने नाम के आगे प पीछे राम जगत सिंह की जगह प जगत राम लगा कर गंगाजल कावड़ देश के जिलों में ले जाकर घर घर गंगा जल कावड़ की पूजा कर गंगा के नाम का प्रचार प्रसार करते रहे। नाम के आगे प जी पीछे राम ने उनके द्वारा कहे शब्द ब्रह्म बच्चन को झूठ नहीं होने दिया है। इतिहास में देखा गया कि अपने से बड़े के आसरे से मनुष्य जीवन मे तरकी होती है ।बड़ो का फर्ज और कर्त्तव्य भी अपने से छोटो लोगों को प्रोत्साहित करना रहा है।यही हमारे लोगों की धारणा रही है।सफलता के लिए ताली दोनों हाथ से बजानी पड़ती है। फिकवाल की पहचान से आरक्षण दिलाने के लिए विश्व मे प्रथम गंगाजल कलश सदभवना पद यात्रा गौमुख गांगोत्री से दिल्ली तक दिनांक 2 अगस्त 1991 से लेकर 22 अगस्त1991 तक

कर गङ्गा जल कलश मा हरीश रावत पूर्व सांसद को उनके विसम्बर दास मार्ग स्थित आवास पर भेंट किया।

गङ्गा जी की कृपा से उन्हे मुख्यमंत्री बना कर उनके हाथों से आप लोगों को आरक्षण दिलवाया।

यह कलश यात्रा भी जनता को  सम्मान के साथ पेट पालने के लिए बरदान सावित हुई।
।टिहरी बांध सुमन सागर भरने से हमारे 69 प्राथमिक विद्यालय बन्द होगये ,प्रधनाचार्य कहीं नहीं है स्कूल बंद है नेट नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई ठप है।अब 2000 के बाद के चुने गये प्रतिनिधियों की अपने स्वार्थ के चलते निष्क्रियता से लगता है कि बचे अनपढ रहेंगें। स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए मास्क वितरण करने पर लागत से भी ज्यादा खर्चा समय बर्बाद हो रहा है।
इसमें क्या इतिहास हमें फिर नाम के आगे प और पीछे राम लिख कर पेट पालने के लिए गङ्गा जल लेकर जाना पडेगा ।

इसके बचाव के लिए हमने टिहरी बांध में मनको से ज्यादा बिस्फोटक सामग्री प्रयोग करने के चलते दिनांक 16 ,17 मई 1985 में हालही में हुए स्व श्री शिव बालक पासी मा कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश और  मा विकास पुरूष श्री नारायण दत्त तिवारी  मुख्यमंत्री जी को सूखे पड़ने के बारे में पत्र से बताया तो वह आगे चलकर हुआ। प्रताप नगर में जब 1986-87 में सुखा पड़ा उस पत्र के आधार पर 40 kg गेहूँ प्रतापनगर में बांटने थे भदूरा में बाटने में स्टाफ की कमी से जन सहयोग नहीं मिलने से दिक्कत आई। कानून गो ने बाटना बन्द करवा दिया।

24×7 देखे www.ukpkg.com न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब चैनल

तब स्वीटजरलैंड के अर्थ शास्त्री ,पत्रकार प्रातः स्मरणीय पर्यावरण विद स्व श्री सुंदर लाल बहुगुणा जी की मार्फ़त बुलाये ।उन्होंने जो यहां की मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों को देखा तो रोजगार का हमारे विचारों  में रहा उसके लिए  गुड मन्त्र दिया । कि जो हमारी बैल ,भैंस पालने की छनिया या घर के एक ,दो कमरे खाली है ।

उन में पर्यटक, p,hd करने वाले छात्र अपनी थीसिस लिखने के लिए आ सकते है। वह छह माह रह सकते हैं 
आपको उनके रहने से साल भर का खर्चा निकल सकता है। आपको स्वास्थ्य, औऱ सुरक्षा व्यवस्था का माहौल बनाना होगा
इस बात को भी मुख्यमंत्री स्व तिवारी जी को कहा टिहरी बांध बन रहा है। हमारे छेत्र में दिक्कतें आएगी हमें रोजगार के लिए सरकार की ग्रांटी पर 2 कमरे बनाने के लिए ऋण दिया जाय लखनऊ में मुख्यमंत्री मिलने की हजारों की भीड़ मंत्री भी लाइन में लगे थे। उन्हें बात सुनने का समय नहीं मिला उन्होंने श्री सुखदेव प्रसाद त्रिपाठी Ias को मेरी बात सुनने को दिप्यूट किया। यह बिषय उनकी समझ में भी आसानी से नही आया।
उनसे मैंने  कहा कि प्रत्येक परिवार को 2 कमरे होटल बनाने के लिए सरकार की ग्रांटी पर ऋण देकर बनाने की योजना बनाइयेगा ।वह हमारा उत्तरद्वारिका सेमनागराजा बारामासी धाम छेत्र है।वहां पर्यटन विभाग और liu विदेशी पर्यटकों को हमारे छेत्र में भेंजे और थिसेश लिखने वाले लड़कों को उन कमरों में रहने के लिए बुलाया जा सकता है। उनके किरया से बैंक की रकम लौटने के साथ साथ रोजगार की ग्रांटी हो जाएगी।

इस बात का नोट उन्होंने बनाया और मा तिवारी जी को दिखाया।टिहरी बांध विस्तापन के माहौल में प्रतिनििधियों की रूचि से हमारे लोगो की समझ की कमि से नहीं बना पाये।

अब राज्य बना पुनः मैने 2003 में तिवारी जी से यह बात कही तो वह विकास मेला कोटाल गाँव में इसकी घोषणा करते परन्तु मेले में जिनको स्वागत समिति में सम्मान दिया उन्होंने ही हमारे छेत्र का सम्मान गिरा कर मेले में आने के लिए कर्फ्यू जैसे माहौल प्रधान ,पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों का रहा ।

उस मेले का परिणाम लम्बगांव थाना प्रातः स्मरणीय स्व महारजा मानवेन्द्र साह मा सांसद ने नवोदय के बदले केंद्रीय विद्यालय सौड़ खांड,ssp श्रीअमित सिन्हा ने प्रताप नगर के लड़कों को टिहरी पुलिस में भर्ती करने के साथ साथ देहरादून ,रिश्केश में बांध प्रभावित आंदोलन के आंदोलन कारीयों ने मेरे जन्मदिन 16 जून 2009 को टावर पर चढ़ने की घटनाओं को लेकर मुकदमे उनके नही हुये ।और मेले में श्री नारायण सिंह नेगी admp आने से उनको बताया कि नैनिताल झील से कितना विकास हुआ है ।टिहरी बांध की झील से हजार गुना विकास होगा । तब टाटा कंसल्टेंसी को 2 करोड़ रुपये झील की पर्यटन की सम्भावना के लिए दिये ।उस प्रोजेक्ट के दिखाने के प्रदशर्न के लिए उन्होंने दिनाक 6 दिसम्बर 2006 को आदरणीय मा tps रावत पर्यटन मंत्री प्रातः स्मरणीय बड़े भाई स्व श्री फूल सिंह बिष्ट पूर्व मा विधायक , श्री सबल सिंह राणा अध्यक्ष श्री भगवान सिंह राणा का. कमेटी के सामने प्रस्तुत कर।दिनांक 5 ,6 दिसम्बर वर्ष 2003 में किये गए कोटाल गांव भदूरा विकास मेले में admp नेगी जी को बताए गए सुझाव के परिणाम के लिए पूज्य स्व श्री फूल सिंह भाई जी ने उस बैठक में मुझे भी लेगये।

अब सभी प्रधान लोगो से अपील है कि अपनी अपनी ग्राम पंचायत का अच्छा पोर्टल  व्वसाइड बनाइयेगा तो सरकार की ग्रांटी पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे के लिए ऋण दिया जा सकता है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोजगार गारंटी योजना बन सकती है।नाबार्ड के gm श्री चावला से हमने इस सम्बध में वार्ता भी की है। सरकार बनाने के लिए हमने बसन्त पंचमी को नरेंद्र नगर में श्री तीरथ सिंह रावत जी को श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने की घोषणा के बाद बधाई देदी थी। इसके लिए स्वास्थ्य सुभिधा देने के लिए डाक्टर अब रहने वाले हैं इनका साक्षात्कार हमने लिया है। उनको बढ़ाया जा सकता है ।इसके लिए आपको जोस,सयम होस के साथ में काम करने की आवश्यकता है ।

Home

तब आपको साधरण तय कोई कमी नहीं होगी चिकित्सा,होटल ,स्कूल योगा सेंटर चलाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे कोराना काल मे होटल वेबसाइ के लोग घरों मे बैठें है ।उनको एव अन्य लोगो को रोजगार मिलेगा टिफ़िन, थर्मस से अन्य लोगो के होमस्टे के लिए रुके हुए अतिथियो की सेवा करने से रोजगार मिलेगा ।बेबसाइट की बुकिंग से आधा रुपये होमस्टे की ऋण की क़िस्त में जमा होता रहेगा। इसके लिये अभी तक चार प्रधान लोगों ने जिज्ञासा व्यक्त की है । सबको सद्बुद्धि से काम कर छेत्र को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की आवश्यकता है ।

Home

राजनीतिक पार्टी से ऊपर उठाकर ऐसा काम करें कि अंधा भी गुड़ की मिठास को पहचान सके।गरीब का घर चलने के लिए साथ डीजयेगा।हम बहुसंख्यक लोगो को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं। शीघ्र आप लोगो को  बुलाने का बिचार है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क मो 7983825336 पर किजयेगा। 

आगे पढ़ें

विज्ञापन ,समाचार के लिए संपर्क करे 9456334283, 8755286843,9412387216 Email: pahadonkigoonj @gmail.com

Next Post

कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर सरनौल और चपटाड़ी गांव की रेणुका देवी मंदिर समिति पर मुकदमा दर्ज ।

कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर सरनौल और चपटाड़ी गांव की रेणुका देवी मंदिर समिति पर मुकदमा दर्ज । बडकोट :- ( मदनपैन्यूली) यमुनाघाटी के दूरस्थ सरनौल और चपटाड़ी गांव की रेणुका देवी मंदिर समिति पर बड़कोट पुलिस की ओर से कोविड नियमों के उल्लंघन और भीड़ इकट्ठा करने पर […]

You May Like