HTML tutorial

जिला अस्पताल मे रोगियों को लाइन मे खड़ा नही होना पड़ेगा-गोपाल

Pahado Ki Goonj

जिला अस्पताल मे रोगियों को लाइन मे खड़ा नही होना पड़ेगा-गोपाल

उत्तरकाशी।। ज़िला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे अब रोगियों को कतार मे नहीं लगना पड़ेगा। आज अस्पताल मे डिजिटल टोकन सिस्टम का शुभारंभ कर दिया गया है। विधायक गोपाल रावत और डीएम डॉ आशीष चौहान ने इस सेवा का उद्धघाटन किया। उद्धघाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल मै डिजिटल टोकन सिस्टम से मरीजों को सुभिधा मिलेगी। रोगी का कौन सा नंबर और उसे किस डॉ के पास जाना है इसकी जानकारी उसे डिजिटल स्क्रीन मे मिल जाएगी साथ ही रोगी को लाइन मे खड़ा नही होना पड़ेगा। डीएम ने कहा कि डिजिटल स्क्रीन को क्यू मार्क नाम दिया गया है।उन्होंने बताया कि नर्सिंग बेस बोर्ड़ सिस्टम भी चालू किया गया है ताकि मरीज को क्या और कब दवा देनी है यह सुविधा भी होगी और यदि मरीज को दवा देने मे लेट होगी तो अलार्म बजेगाजिससे दवा देने मे भूल नही होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल बोर्ड में टोकन नम्बर के उल्लेख होने से मरीज और उनके तीमारदारों को लाइन में खड़ा नही होना पड़ेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंदन सिंह पंवार,हरीश सेमवाल,बालशेखर नौटियाल,सीएमओ डॉ विनोद नौटियाल, एसडीएम देवेंद्र नेगी समेत अन्य मौजूद थे।

Next Post

देश पर जगल राज बर्फ विक्रेता के ऊपर बियर की बाटली से हमला

दिवा ( थाने ) देश पर जगल राज बर्फ विक्रेता के ऊपर बियर की बाटली से हमला देश मे शराब माफिया का बोलबाला होगया शराब महंगी बेचने के साथ साथ अभद्रता करते हैं दिवा पूर्व में मुम्ब्रा गणेश नगर रोड नाका स्थित जयेश वाइन शॉप पर दिनांक 09 सितंबर 2018 […]

You May Like