HTML tutorial

लोअर मॉलरोड नैनीताल का एक हिस्सा 19 अगस्त से छति ग्रस्त

Pahado Ki Goonj

नैनीताल: लोअर मॉलरोड नैनीताल का एक हिस्सा 19 अगस्त से छति ग्रस्त है जानजोखिम में डाल कर कोइ यहां से आजतक आना जाना नहीं कर सकते। इस वजह से अवा जाही यहां से बंद है।अब यह बरसात भर ऐसे रहने की उम्मीद है बर्षात में काम न होने से जनता, पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है।झील के जलस्तर कम होने पर पुस्ता निर्माण हो सकेगा।प्रकृति से बचाव करना हमारी सामाजिक जुमेदारी है पुस्ते निर्माण होने तक इस महत्वपूर्ण सड़क पर मजबूत तारबाड़ के साथ साथ लाल पीले स्टीकर लगा कर रास्ता पूर्ण तह बन्द कर जान माल की सुरक्षा की जानी आवश्यक है।

Next Post

बंदर का आतंंक गाँव मे खाने के लिये घरौं से ले जा रहे है

 बंदर का आतंंक गाँव मे खाने के लिये घरौं से ले जा रहे है  चन्द्रशेखर सुधीर पैन्यूली लिखवारगावँ भदूरा( टेहरी):पिछले सप्ताह घर गया था लगभग 6 दिन गांव में रुका, पर पलायन के कारण गाँव में भारी सूनापन है,सोचकर ये गया था कि इस बार गाँव में ताजी कददू, लमेंडा,ककड़ी […]

You May Like