किसानो की समस्याओं के निराकरण पांच वर्ष पहले होजाता, युवा वैज्ञानिक शैलेन्द्र बिरानी

Pahado Ki Goonj

  देहरादून,  क़ृषि प्रधान देश में कोरोना काल में किसानो की सबसे ज्यादा भागीदारी आर्थिक विकास दर  को बनाये रखने रही है, देश में किसानो की प्रगति से देश हम भूख मिटा रहे है!देश के विकास मे किसानो की समस्या दूर करने के लिए पांच वर्ष पहले डा शैलेन्द्र बिरानी ने सरकार को लिख  भेज दिया था यह जनकारी उन्होंने निम्न प्रकार फेसबुक पर दी है! 

यह बात हमने करीबन पांच वर्षों पहले रिटर्न में न केवल शोर मचाने के लिए बताई अपितु इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था की खामी को सही करने के पूरे तरीके की प्लानिंग सहीत बात भी करी | इसके लिए किसानों व अन्य सभी को सड़कों पर इतने कडे संघर्ष करने की जरूरत नहीं हैं। एकमात्र लोकतान्त्रिक तरीका हैं यहाँ स्वयं राजनैतिक सरकार की तरह आराम से बैठकर उसे सडकों पर ला सकते हैं परन्तु कोई सुनने व समझने को तैयार नहीं हैं | अब देखना हैं कितनी शहादत, खून व पसीना बहाने के बाद समझ में आता हैं।d

Share message. …

https://www.facebook.com/share/RynT4WR74sjicSzU/?mibextid=ॉडकन

Next Post

पुरोला:- कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार ।

कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार । *SOG व पुलिस की टीम ने तस्करों गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द । उत्तरकाशी/ पुरोला । अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये […]

You May Like