स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 15 अगस्त 2023, 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्ट्रेट  परिसर में ध्वजारोहण किया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने रेंजर्स ग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया। वहीं जनपद के समस्त क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिस के अवसर पर प्रातः 07 से ही शहर, गली, गांव आदि रास्तों पर स्कूली बच्चों के भारत माता की जयकार के नारे की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। साथ ही समस्त सरकारी गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान आदि अन्य अधिष्ठान में नियत समय प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया गया। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण भी किया गया।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभा को सम्बोधित करते सभी देशवाशियों, राज्य एवं जनपदवासियों सहित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों का अहम योगदान है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हों। कहा कि आजादी का सच्चा अर्थ यही है कि हम अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए राज्य एवं देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम जहां कहीं भी कार्यरत हो हमारी मंशा सभी के कल्याण एवं जन उत्थान की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पद छोटे या बड़े हो सकते हैं किन्तु सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। कहा कि कार्यालय में कोई भी पत्रावली निचले स्तर से आगे बढती है तथा उच्च स्तर तक जाती है, इसलिए सभी को अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास होना चाहिए।
इस अवससर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूअध्यापति अधिकारी के.एस नेगी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, टीकाराम डबराल, राजेन्द्र रावत, सुशील बडोनी, रामेश भट्ट, जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कार्मिकों सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिकों सहित जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान से विकासभवन तथा कार्यालयाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जनपद में जनवासियों द्वारा अपने घरों में तिरंगा लगाकर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
आगे पढ़ें
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने

अधिकारियों के साथ रेंजर्सग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आम का पौधा लगाया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने नीबू का पौधा लगाया। इस अवसर पर नगर  मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह सहित उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 15 अगस्त 2023, 15 अगस्त, 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति यू०सी० ध्यानी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून द्वारा ध्ववारोहण किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह चौहान, माननीय उपाध्यक्ष (न्या०), राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष (प्रशा० ), धर्मेन्द्र कुमार सिंह, माननीय निबन्धक, राकेश कुमार सिंह, माननीय पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय देहरादून, सुश्री शादाब बानो, अपर जिला जज, उधमसिंहनगर तथा मौ० युसूफ, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, उधमसिंहनगर, द्वारा ध्वजारोहण समारोह में प्रतिभाग किया गया।
आगे पढ़ें

*महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास निदेशालय देहरादून में तिरंगा फहराकर दी बधाई व शुभकामनाएं*


आज उत्तराखंड राज्य महिला की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने देहरादून स्थित महिला सशक्तिकरण व बाल विकास निदेशालय कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती गीता खन्ना भी उनके साथ रही।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत माता की जय गान करते हुए कहा कि देश व राज्य के प्रत्येक नागरिक को 77वें स्वतंत्रता दिवस की अनन्त बधाई व शुभकामनाएं है और उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया और कहा कि हमें ब्रिटिश शासकों से आजादी कड़े संघर्षों के बाद मिली है। आज भारत पुनः आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और सम्पूर्ण विश्व मे भारत की ताकत व शक्तियों का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्र भारत मे महिलाओं की बहुत अहम भूमिका है। आज महिलायें हर कार्यक्षेत्र में अव्वल है और देश का नाम रौशन कर रही है।

इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उनके परिजनों आदि से जुड़े रहना चाहिए।

इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना जी, महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, डीपीओ जितेंद्र बिष्ट, मोहित चौधरी, उपनिरीक्षक पुलिस स्वाति चमोली, अंजना गुप्ता, सरोज त्रिपाठी कांस्टेबल जुगनू धीमान व बृजेश कुमार सहित महिला आयोग, बाल आयोग व निदेशालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 15 अगस्त 2023, मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को जनपद समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम का संचालन हुआ, जिसमें आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को जनपद में 39 ग्राम पंचायतों तथा 7 शहरी निकायों में कुल 46 ( 09 अगस्त 2023 से आतिथि तक कुल 401 ग्राम पंचायतों तथा 7 शहरी निकायों कुल 408 स्थानों में) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन तथा झण्डारोहण किया गया एवं अन्त में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में विकास खण्ड चकराता की ग्राम पंचायत रावना में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामशरण नौटियाल तथा विकास खण्ड सहसपुर की ग्राम पंचायत चन्द्रोटी में श्री दीपक पुण्डीर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं अन्य ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित प्रधानगण, सम्मानित वीरों के परिजन, ग्रामीणजन तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही नगरपालिका हर्बटपुर में श्री मुन्ना सिंह चौहान, मा० विधायक, विकासनगर उपस्थित रहे। उक्त अभियान के अन्तर्गत पूर्व में प्रस्तावित मिट्टी कलश यात्रा एवं कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में होने वाला कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक स्थगित हो गया है।

उक्त के अतिरिक्त हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़चर हिस्सा लेते हुये अपने घरों में तिरंगा फहराया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी कार्यालयों एवं अमृत सरोवरों में तिरंगा फहराया गया ।

Next Post

राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी 3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान

🌹🙏🌹 लाईक और शेयर कीजिएगा https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1653772028368574&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa&mibextid=I6gGtw  3 एयर काटेन तथा 3 एयर प्यूरी फायर लगाने की अनुमति प्रदान देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय सेन्ट मैरीज चिकित्सालय मसूरी की बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में  मरीजों एवं उनके तिमारदारों […]

You May Like