दून हाईवे पर बस खाई में गिरी,दो की मौत,कई घायल देहरादून रिफर

Pahado Ki Goonj
 मसूरी-दून हाईवे पर बस खाई में गिरी,दो की मौत,कई घायल

देहरादून।  मसूरी देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया  है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
 मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। जहां बस अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गयी। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लग गयी। बताया जा रहा है कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास  गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकलवार जाम को हटवाया। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्‍टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।घायलों की मदद के लिए के लिए 108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही। वहीं हादसे की खबर से मसूरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया। इस हादसे में हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ऐसी आशंका ंजताई जा रही है।
आगे पढ़ें 
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या,दस साल के बेटे ने खोला राज
देहरादून। रविवार की सुबह डीआइटी के समीप मक्कावाला में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के शरीर पर चाकू के निशान थे। इस मामले में पुलिस पूछताछ में मृतक के दस साल के बेटे ने देर रात हुई घटना का पूरा राज खोल दिया। घटनाक्रम के अनुसार मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह राजमिस्त्री का काम करने वाले अमजद का शव घर के पीछे नाले मे पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चाकू के निशान थे। इस मामले में परिजनों से पूछताछ करने के बाद मृतक के दस वर्षीय पुत्र ने पुलिस के सामने सारी वारदात का राज खोल दिया। उसने पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने देर रात पहले तो उसका गला दबाया फिर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और पश्चात शव नाले मे फेंक दिया। उसके पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे है और वह मक्कावाला क्षेत्र में पिछले चालिस साल से निवास कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें 
 प्रशिशु खिलाड़ियांे से अश्लील हरकत प्रकरणः सोमवार को पीड़िता के हांेगे मजिस्टेªटी बयान दर्ज
देहरादून।  प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने के आरोपों से घिरा कोच नरेंद्र शाह दून अस्पताल में भर्ती है। शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज है। अस्पताल में उसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।जबकि, उसकी हालत दो दिन से सामान्य है और जांच रिपोर्ट भी ठीक आई हैं।
ऐसे में अब शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस कभी भी शाह को गिरफ्तार कर सकती है। इसी क्रम में अब सोमवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोप लगाने वाली किशोरियों के बयान दर्ज करने के बाद मुकदमे के विवेचना अधिकारी सीओ अनिल कुमार जोशी टीम के साथ दून अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्होंने नरेंद्र शाह के बयान दर्ज करने चाहे, लेकिन परिजनों ने कह दिया कि वह नींद में है। सीओ और उनकी टीम ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन शाह के बहाने में कोई कमी नहीं आई। सीओ अनिल कुमार जोशी का कहना है कि शाह मुकदमे की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है। पीड़िता के सोमवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। इधर, नरेंद्र शाह की हालत अब ठीक बताई जा रही है। डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. धनंजय डोबाल ने बताया कि शाह की सारी रिपोर्ट अब सामान्य हैं। शुक्रवार रात को शाह ने कहा था कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस पर ऑक्सीजन दिया गया, लेकिन ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल ठीक था। जल्द ही शाह को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 

Next Post

मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए

देहरादून पहाड़ों की गूँज  देश में  corona महामारी के  मरीज़ बढ़ने  लगे हैं  प्रत्येक व्यक्ति  इसके  बचाव के लिए  काली हल्दी  का सेवन कर अपने और  समाज को  सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार  नागरिक  बने काली हल्दी के लिए संपर्क कीजिएगा  मोबाइल n0 7983825336  देहरादून, दिनांक 02 अप्रैल मसूरी में […]

You May Like