जनसेवा कार्यक्रम विधान सभा चकराता के साहिया में कृषि मण्डी परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 28 मार्च 2023 राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसके अन्तर्गत विधान सभा चकराता के साहिया में कृषि मण्डी परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया। बहुउददेशीय शिविर में मुख्य अतिथि जिले की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने प्रतिभाग किया। शिविर में 29 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 25 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। निस्तारित आवेदनों में 07 मृत्यु प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र तथा 12 परिवार रजिस्टर की प्रतिलिया प्राप्त करने से सम्बन्धित थे।

मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार जनता के द्वार बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया जिससे सभी अधिकारी जनता के पास पहुंचे और जनता की समस्या सुने जिससे समस्या का समाधान हो सके। शिविर में अधिकतर शिकायते पानी,सड़क,बिजली,किसान सम्मान निधि,सिंचाई की सामने आई। शिविर की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह ने कि। बहुउद्देशीय शिविर में लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग,स्वास्थ्य विभाग,जल संस्थान,जल निगम,बाल विकास,युवा कल्याण,पंचायतराज,राजस्व, समाज कल्याण,जिला पूर्ति सहित एक दर्जन विभाग के लोग मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें, जिन शिकायतों के निस्तारण में प्रस्ताव बनने हैं पर प्रस्ताव बनाकर उचित स्तर पर प्रेषित करें। साथ ही निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना है ऐसी सभी शिकायतों को 15 दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
शिविर में उप जिलाधिकारी चकराता युक्ता मिश्रा, पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया प्रत्युष कुमार,सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता पी एन राय,तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल,ग्राम प्रधान नीलम सवाई,जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चैहान,खंड विकास उर्मिला बिष्ट,सहायक पंचायत अधिकारी चतर सिंह तोमर कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल सहित स्थानीय जनप्रति एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 28 मार्च 2023  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देश के क्रम में आज ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण ने जिलास्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक ली।
अपर जिलाधिकारी ने खादय विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा के अंर्तगत अब तक की गई कार्यवाही की अद्यतन कार्यों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूगता, प्रशिक्षण एवं रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्यांे की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संकलित खाद्य नमूनों का रिपोर्ट जल्दी न आने पर सम्बन्धित अधिकारियो को सम्बन्धित लेब से बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ढाबे, होटल, मिष्ठान भण्डार इत्यादि मानक के अनुरूप खाद्य तेल का उपयोग हो रहा है अथवा नहीं, इस पर सर्विलांस खाद्य नमूनों की तर्ज पर विशेष अभियान चलाया जाए। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अब तक विभाग द्वारा 18 हजार ली0 उपयोग में लाए गए तेल को संकलित कर रेखीय विभाग को भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी ने न्यायालय प्रक्रिया में लम्बित वादों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जबकि खाद्य संरक्षा अपील अधिकरण देहरादून में अपील वादों को अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को कहा की अपीलों में आने वाले मामलों की भी समीक्षा करें तथा ऐसे निर्णित अपील को भी शामिल करे जिससे सरकार को आर्थिक लाभ हो रहा हो को भी अपील में लाया जाए। इस अवसर पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी सी जोशी ने विभाग चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष प्रशिक्षण के 09 कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिससे 225 लोगों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा हाईजिन रेटिंग प्रोग्राम, ईट राइट स्कूल सर्टीफिकेशन प्रोग्राम, फूड फोर्टिफिकेशन कार्यक्र्रम, भोग ब्लिसफूल हाईजेनिक आॅरिंग टू गोड तथा क्लीन स्ट्रीट फूड हब्स पर विशेष फोकस करते हुए कार्यक्रम संचाहित किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा को लेकर चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विवेक शाह, बाल विकास विभाग से देवेन्द्र थपलियाल ,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी , योगेश पाण्डे शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस रावत , जिला पंचायत से प्राची रावत , पुलिस विभाग से दीपक भण्डारी, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

यूकेएसएसएससी की रद्द हुई भर्ती परीक्षाएं मई माह से शुरूः मार्तोलिया

राम नवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा हल्द्वानी। राम भक्त सेवा समिति के द्वारा  प्रेस वार्ता की गई। समिति के अध्यक्ष रक्षित चिलवाल ,उपाध्यक्ष प्रणय बाली ने कहा की हमारी समिति के द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा नगर मे  निकाली जा रही है। जिसका प्रारंभ रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी […]

You May Like