गुड न्यूज, जिलाधिकारी सोनिका ने ठण्ड से बचाव के लिए नगर छेत्र में अलाव जलाने के निर्देश दिए

Pahado Ki Goonj

देहरादून मा0 उच्च न्यायालय द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंधित किए जाने हेतु पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों एंव संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि उद्योगों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही मास्टर टेनर के माध्यम से पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को समन्वय स्थापित करते हुए औद्योगिक आस्थानों में पंजीकरण हेतु रोस्टरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थानों में प्रयोग हो रहे प्लास्टिक को एकत्रित किए जाने की व्यवस्था के संबंध में भी व्यापारियों से चर्चा की तथा आपसी समन्वय से प्लास्टिक को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थानों के वेबसाइट पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाते हुए जो संस्थान दायरे में आ रहे है उनका पंजीकरण कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ आर.के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंली रावत, इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दून उद्योग मण्डल से सुनील मैसोन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।आगेपढें

देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में शीतलहरी से पूर्व की तैयारियों के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि शीतलहरी में कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले में न रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम एंव नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में संचालित स्थायी व चिन्हित अस्थायी रेनबसेरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेनबसेरों में कितने व्यक्ति ठहरे, कंबल, कपड़े व अन्य सामग्री वितरण की प्रतिदिन की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र में प्रेषित करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारियों को नगर निगम, नगर निकाय, नगर पंचायत को उनके क्षेत्र में संचालित रेनबसेरों में निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त करने तथा अस्थायी आश्रयगृह चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम एंव नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में समय पर खाद्य रसद पहुंचाने व ईधन आदि की सुचारू व्यवस्था रखने, दूरसंचार विभाग को मोबाइल टावर संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था रखने, विद्युत विभाग को निर्बाद विद्युत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, लोनिवि, एनएच के अधिकारियों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में कार्मिकों सहित स्नोकटर मशीन, जेसीबी आदि तैनात करते हुए उनके मोबाइल नंबर जिला आपदा परिचालन केन्द्र को पे्रषित करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस/दवाईयों की पर्याप्त मात्रा बर्फबारी के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए प्रसव तिथि से पूर्व सुरक्षित स्थान पर लाए जाने की व्यवस्था बनाने व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को बसों में फाॅग लाईट लगवाने, नगर निगम एवं नगर निकायों को स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री ओझा, तहसीलदार डोईवाला शादाब, नायब तहसीलदार चकराता केशव दत्त जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत, नगर निगम देहरादून, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तथा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश नंदन कुमार, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।आगेपढें

देहरादून दिनांक 14 दिसम्बर 2022 (जि.सू.का), मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकयों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में मा० आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन के साथ विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सन्दर्भित प्रकरण में जनपद/विकास खण्ड स्तरीय पंचायतीराज एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श, ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्व जन सामान्य के साथ जनसुनवाई आदि के सम्बन्ध में बैठक/जनसुनवाई 15 दिसंबर 2022 को नगर पालिका सभागार विकासनगर में विकासखण्ड सहसपुर, विकासनगर, चकराता एवं कालसी की सुनवाई समय दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक तथा 16 दिसंबर 2022 को नगर पालिका सभागार डोईवाला में विकासखण्ड डोईवाला एवं रायपुर की सुनवाई समय अपरान्ह 03.00 बजे से 5.00 बजे कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में अन्य पिछडा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में मा० आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन के साथ विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सन्दर्भित प्रकरण में विकास खण्ड स्तरीय पंचायतीराज के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श हेतु ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ जनसुनवाई हेतु सम्बन्धितों को अपने स्तर से अवगत कराए।आगेपढें

देहरादून दिनांक 14 दिसम्बर 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा मसूरी विंटरलाईन कार्निवल 2022 को भव्यरूप से आयोजित करने तथा संगीत, एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही खेल गतिविधियों के अंतर्गत कबड्डी, कैरम तथा हाफ मैराथन का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बालीवुड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उत्पादों के स्टाॅल के साथ पारम्परिक परिधान एवं पकवान आदि के स्टाॅल लगाये जाए। निर्देश के अनुपालन में सचिव, मसूरी विंटर कार्निवाल एवं उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी, रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजन की तैयारी में जुट गये हैं। उन्होंने फेस्टिवल प्रेमी के आवागमन हेतु सड़क को सुगम बनाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथी श्री नेगी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 27 दिसंबर 2022 को 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किताब घर मसूरी से किया जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान की जाएगी। 27, 28, 29 दिसंबर 2022 को कबड्डी प्रतियोगिता, 28 व 29 दिसंबर 2022 को कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान की जाएगी । खेल प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्रीमती सवाली गुरुंग, जिला खेल अधिकारी देहरादून तथा सह प्रभारी सूरत सिंह रावत अध्यक्ष मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन हैं। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागी सूरत सिंह रावत अध्यक्ष स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दूरभाष नंबर 9719740274 पर संपर्क कर नामांकन कर सकते हैं।आगेपढें
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई।

Next Post

 ISTD  देहरादून चैप्टर देश  में अव्वल - अनीता चौहान

 ISTD  देहरादून चैप्टर देश  में अव्वल – अनीता चौहान इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान पहुंची देहरादून इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून रही. उनके आगमन पर ISTD  देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अनूप […]

You May Like