युवा कल्याण विभाग के ब्लाक स्तरीय युवा महाेत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हुआ

Pahado Ki Goonj

लम्बगांव/टिहरी पहाडोंकीगूँज,

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव के प्रांगण में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महाेत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धबीर राणा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार केशव रावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन रागड़ सभासद व पीटीआई अध्यक्ष सौरभ रावत युवा कल्याण अधिकारी प्रतापनगर ममता भट्ट अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोकगीत लोकनृत्य व एकांकी नाटक द्वारा दर्शकों का मन मोहा राजनीति से प्रेरित एकांकी नाटक में नेताओं पर तंज कसे गए और यह समझाने का प्रयास किया गया कि आज के नेताओं का जो क्रियाकलाप है या वह जो समाज में कार्य कर रहे हैं। किस तरह लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं ठीक उसी प्रकार से छात्रों ने एकांकी नाटक में अपनी प्रस्तुति दी साथ ही विद्यालयों कॉलेजों में छात्र-छात्राओं में बढ़ते नशे को देखते हुए किस प्रकार से छात्र नशे का सेवन कर रहे हैं और नशे की ओर बढ़ रहे हैं उस पर छात्र बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रामोला ने  युवाओ काे उनके अंदर छिपी प्रतिभा काे निखारने के लिए हर मंच पर अवसर दिये जाने की आवश्यकता बताया।

युवा महाेत्सव कार्यक्रम

 लाेकगीत मे इन्टर कालेज काेटालगांव  ने प्रथम  , राबाइका लंबगांव दितीय एंव एस .आर .के .पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया एकांकी नाटक

 एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव ने प्रथम, अटल आदर्श इंटर कालेज लंबगांव दितीय एंव इंटर कालेज काेटालगांव तृतीय स्थान पर रहे ।  लाेकनृत्य

 अटल आदर्श इंटर कालेज लंबगांव ने प्रथम , एसआरके पब्लिक स्कूल दितीय एंव इंटर कालेज काेटालगांव तृतीय स्थान पर रहे।

युवा महाेत्सव कार्यक्रम मे युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम दितीय एंव तृतीय सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर , केदार सिह बिष्ट,लक्ष्मी रावत, धनराज, राहुल सिह , अमिता ,सत्यानंद भट्ट, राकेश पाेखरियाल, बिजेंद्र प्रसाद डिमरी , अंबिका , आदि  गणमान्य लोग माैजूद रहे।

Next Post

चन्द्रमा का अद्भुत नजारा के दर्शन से पुण्य प्राप्त किजयेगा

 काली हल्दी का पौधा केली के समान होता है. काली हल्दी या नरकचूर एक औषधीय महत्व का पौधा है । पढें  पहाडोंकीगूँज  राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र।यह चन्द्रमा का अद्भुत नजारा देखें एवं शेयर शेयर कर पुण्य प्राप्त किजयेगा। सादर 🌹🙏🌹 सम्मानित सुधी पाठकों को दीपावली, भैया दूज की हार्दिक बधाई एंव […]

You May Like