उत्तर प्रदेश में चुनाव वायदे के अनुसार होली में गरीबों को निशुल्क दिए जाएंगे गैस सिलिंडर

Pahado Ki Goonj

 देहरादून,ukpkg.com। चुनाव से पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की थी कि यदि सत्ता में वापसी हुई तो गरीबों को होली के मौके पर निशुल्क सिलिंडर दिया जाएगा। सरकार पूरे बहुमत से बन गई और अब उपभोक्ताओं को निश्‍शुल्क सिलिंडर का इंतजार है। भारत सरकार की बेहद अहम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गरीबों को बिना किसी शुल्क के 1.67 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में करीब साढ़े चार करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारक हैं। सरकार की घोषणा के मुताबिक होली के मौके पर इन्हीं 1.67 करोड़ कनेक्शन धारकों को निश्‍शुल्क सिलिंडर दिया जाना है। एलपीजी महाप्रबंधक अरुण कुमार का कहना है कि सरकार ने हमसे उज्‍ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की सूची मांगी जो दे दी गई है। जैसे ही सरकार की ओर से सिलिंडर देने का आदेश मिलेगा वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। सरकार के आदेश के बाद किसी तरह की देरी नहीं होगी। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कई पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए निश्‍शुल्क सिलिंडर देने की वायदा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली और दीपावली पर गरीबों को निश्‍शुल्क सिलिंडर देने को कहा था

Next Post

 प्रभु प्रेमी संघ ,पूज्य सद्गुरुदेव आशीषवचनम् आत्मसात किजयेगा

 प्रभु प्रेमी संघ ,पूज्य सद्गुरुदेव आशीषवचनम् ।। श्री: कृपा ।। देहरादून, पहाडोंकीगूँज,पूज्य “सदगुरुदेव” जी ने कहा – परमात्मा की पारमार्थिक सत्ता धरती-अम्बर, जल, पवन, प्रकाश, वृक्ष-वनस्पतियों आदि के रूप में अभिव्यक्त है, एतदर्थ प्राकृतिक नियामकों के अनुरूप वृक्ष-अरण्य सरिताओं और अन्य पर्यावर्णीय कारकों का संवर्धन भी दैव आराधन ही है […]

You May Like